एमडीयू की महिला हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता|
जीत के बाद खुशी मनाते हॉकी के खिलाड़ी।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में एमडीयू की महिला हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचा। लखनऊ में चल रहे तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गुरूवार के मैच में एमडीयू रोहतक ने आईटीएम यूनिवर्सिटी की टीम को 2-0 से हराकर गोल्ड मेडल एमडीयू की झोली में डाला।एमडीयू की टीम ने पिछली विजेता टीम को हरा कर पहली बार गोल्ड मेडल जीता।
एमडीयू की कोच निर्मला डागर ने यह जानकारी दी। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में एमडीयू की जुडो का अंकिता ने गोल्ड मेडल जीता और पुरुष बैडमिंटन फाइनल में पहुंची। एमडीयू की जूडो खिलाड़ी ने 57 किलो भार वर्ग में एलपीयू फगवाड़ा की अंतर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी को हरा कर गोल्ड मेडल जीतकर एमडीयू का नाम रोशन किया।
डॉ. सुभाष शर्मा जूडो कोच ने बताया कि शुक्रवार के मुकाबलों में एमडीयू के लिए कम से कम दो और गोल्ड मेडल जीतेंगे। पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों ने एसआरएम यूनिवर्सिटी की टीम को एक कड़े मुकाबले में 3, 2 से हराकर फाइनल में परवेश किया। यह जानकारी विजय और हरिंदर बैडमिंटन कोच ने दी।
No comments:
Post a Comment