हरियाणा के रोहतक के गांव खिड़वाली में ग्रामीणों ने बिजली निगम के खिलाफ पंचायत की। जिसमें बिजली निगम की छापेमारी के खिलाफ फरमान पर सहमति बनी। ग्रामीणों का कहना था कि बिजली निगम के कर्मचारी व अधिकारी छापेमारी के नाम पर देर-सवेर घरों में घुस जाते हैं। घर में कई बार महिलाएं व बेटियां भी होती हैं। इस तरह घर में घुसना ठीक नहीं हैं।
गांव खिड़वाली में आयोजित पंचायत में भाग लेते हुए ग्रामीण नारेबाजी करते हुए
छापेमारी व बिना अनुमति के घर में घुसने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि आगे से बिजली निगम की टीम सरपंच या पंच आदि जन प्रतिनिधि को साथ लेकर ही छापेमारी के लिए आए। अगर बिजली निगम ऐसा नहीं करता है और ऐसे ही घरों में घुसेंगे तो जो निगम की टीम के साथ होगा, उसका जिम्मेदार वे खुद होंगे।
अधिकतर मीटर घरों के बाहर, फिर भी घरों में घुस जाते हैं कर्मचारी
गांव खिड़वाली के सरपंच बिजेंद्र सिंह ने कहा कि हुड्डा खाप के प्रतिनिधि रामफूल हुड्डा के नेतृत्व पंचायत हुई है। जिसमें बिजली निगम की छापेमारी का ग्रामीणों ने विरोध किया। गांव के अधिकतर मीटर तो घरों के बाहर लगे हुए हैं, लेकिन फिर भी निगम की टीम घरों में घुसती है, जो गलत है।
यहां तक कि लगभग पूरा गांव बिजली के बिल भी अदा करता है।अब वे किसी सूरत में बिजली निगम की मनमानी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
No comments:
Post a Comment