Breaking

Sunday, June 4, 2023

*एंटी मलेरिया दिवस:मलेरिया मच्छर के लार्वा मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने थमाए नोटिस*

*एंटी मलेरिया दिवस:मलेरिया मच्छर के लार्वा मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने थमाए नोटिस*
मलेरिया मच्छर के लार्वा मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने थमाए नोटिस|
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलेभर में एंटी मलेरिया दिवस मनाया जा रहा है। इसे लेकर विभिन्न टीम की ओर से शहर व गांवों में जाकर एकत्रित हुए पानी और कूलर में भरे पानी में मलेरिया फैलाने वाले मच्छर के लार्वा की जांच की जा रही है।
इसे लेकर ही शनिवार को जिला मलेरिया अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. दीपक वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने गढ़ी बोलनी रोड एक सोसायटी में सोर्स रिडक्शन एक्टिविटी के तहत वहां कूलर, गमलों, छोटे तालाब में मलेरिया के मच्छर के लार्वा की जांच की।
इस टीम में हेल्थ इंस्पेक्टर बिरेंदर सिंह व मलेरिया विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल रहे। टीम द्वारा जांच करने पर दो जगह पर मलेरिया मच्छर का लार्वा मिले। जिसके बाद विभाग द्वारा उस पानी को खाली करवाया गया और सोसायटी के मैनेजमेंट अधिकारी को नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरावड़ा की टीम द्वारा भी पांच नोटिस दिए गए।

No comments:

Post a Comment