अतिथि अध्यापकों ने मांगों को लेकर कोसली विधायक को सौंपा ज्ञापन|
जिला प्रधान बोले- 17 वर्षों से भुगत रहे परेशानी, अब तक नहीं किए नियमित
हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ जिला इकाई की ओर से प्रदेश में 17 वर्षों से कार्यरत अतिथि अध्यापकों को नियमित करने की मांग को लेकर कोसली से भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा गया।
जिला प्रधान हितेश कुमार और अन्य ने ज्ञापन में कहा कि राज्य में कार्यरत अतिथि अध्यापक लंबे समय से नियमित अध्यापकों की तुलना में एक तिहाई वेतन पर काम कर रहे हैं। किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी गई है। यह उनके साथ घोर अन्याय है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में सरकार द्वारा जॉब सिक्योरिटी गेस्ट टीचर सर्विस एक्ट बनाया गया था, जिसमें बिना किसी सुविधा के वर्ष में दो बार पहली जनवरी व पहली जुलाई को महंगाई भत्ते के बराबर वेतन बढ़ोतरी करने का प्रावधान किया गया था। अब वह भी मिलना बंद हो गया है।
उन्होंने कहा कि अतिथि अध्यापकों को अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है। पिछले दिनों भी विधायकों को ज्ञापन दिए गए थे, लेकिन उसके बाद भी कोई अमल नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द उनकी मांगों पर संज्ञान लें। इस मौके पर जयपाल शर्मा, देशराज, मनोज खोला, आनंद कुमार, अनूप कुमार, महासचिव अजय पाल, बिजेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, शेर सिंह, भगवत सिंह, कमलेश देवी, आशा देवी, ममता देवी व मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment