मुख्यमंत्री ने आरएसएस के पूर्व नगर संचालक पद्म प्रकाश जैन के निधन पर किया शोक प्रकट, परिजनों को दी सांत्वना
चंडीगढ़, 12 जून - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने करनाल प्रवास के दौरान सोमवार को आरएसएस के पूर्व नगर संचालक पद्म प्रकाश जैन के आकस्मिक निधन पर उनके निवास स्थान पर जाकर शोक प्रकट किया और उनके परिजनों को सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि पद्म प्रकाश जैन मृदुभाषी व सरल व्यक्तित्व के धनी थे और समाज सेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेते थे। उन्होंने 40 साल तक करनाल में आरएसएस के नगर संचालक का पदभार संभाला।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि उनके आकस्मिक निधन से परिवार के साथ-साथ समाज को बड़ी क्षति पहुंची है। परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
बता दें कि पद्म प्रकाश जैन का जन्म 20 जुलाई 1931 को हुआ था। वे अपने पीछे पत्नी जीवन लता जैन, पुत्र अरविंद, पुत्रवधु शालीन जैन व भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
मुख्यमंत्री ने विधायक धर्मपाल गोंदर का भी जाना कुशलक्षेम
श्री मनोहर लाल नीलोखेड़ी के विधायक श्री धर्मपाल गोंदर के निवास पहुंचे और उनका कुशलक्षेम जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
गौरतलब है कि विधायक श्री धर्मपाल गोंदर की अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसके कारण उन्हें स्टंट डलवाने पड़े और अब उनका स्वास्थ्य ठीक है तथा घर पर ही विश्राम कर रहे हैं।
इस मौके पर घरौंडा के विधायक श्री हरविन्द्र कल्याण, मेयर श्रीमती रेनू बाला गुप्ता व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment