Breaking

Tuesday, June 13, 2023

*उपभोक्ता शिकायत दर्ज करवाकर जानें बिजली सप्लाई का स्टेटस:बिजली शिकायतों के लिए यूएचबीवीएन ने जारी किए टोल फ्री व अधिकारियों के नंबर*

*उपभोक्ता शिकायत दर्ज करवाकर जानें बिजली सप्लाई का स्टेटस:बिजली शिकायतों के लिए यूएचबीवीएन ने जारी किए टोल फ्री व अधिकारियों के नंबर*
बिजली शिकायतों के लिए यूएचबीवीएन ने जारी किए टोल फ्री व अधिकारियों के नंबर|
सांकेतिक तस्वीर
बढ़ते तापमान, धान की बिजाई व मॉनसून को देखते हुए बिजली निगम ने सप्लाई संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए टाेल फ्री व वाट्सएप नंबर जारी किए हैं। इनके माध्यम से कोई भी उपभोक्ता शिकायत दर्ज करा सकता है।

टोल फ्री नंबर के अतिरिक्त क्षेत्रवार बिजली निगम अधिकारियों के नंबर की सूची भी जारी की है। इससे उपभोक्ता जरूरत पड़ने पर जारी नंबर का प्रयोग कर बिजली सप्लाई का वर्तमान स्टेटस जान सकते हैं।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसई केएस भाेरिया ने बताया कि क्षेत्र के अनुसार लाेकल शिकायत केंद्र संपर्क नंबर जारी किए हैं, जिनमें बिजली सुविधा केंद्र कार्यालय के नंबर 9315118220, 01712540125 व 01712540126, ईस्ट बादशाही बाग एसडीओ 9315118227, जेई 9355376620, ईस्ट घास मंडी एसडीओ 9315118219, जेई 9355118218, माॅडल टाउन एसडीओ 9315118228, जेई 9355118230, चौड़मस्तपुर एसडीओ 9315457394, जेई 8708999174 के संबंधित नंबर जारी किए हैं।
कैंट के लिए ये नंबर
अम्बाला कैंट के तहत आने वाले बिजली सुविधा केंद्र कार्यालय के नंबर 9315118250, 9315218243 व 9315457391, नंबर-वन एसडीओ 9315118251, जेई 9812899707, नंबर-दो (क्वालिटी) एसडीओ 9315118246, जेई 9354268515, बब्याल एसडीओ 9315118253 व 9354268438, इंडस्ट्रियल एरिया एसडीओ 7419390442, जेई 9354612357, केसरी एसडीओ 9315457385, जेई 7056714622, बराड़ा एसडीओ 9315457386 व जेई 9354268422 के संबंधित नंबर जारी किए।

No comments:

Post a Comment