Breaking

Saturday, July 29, 2023

15 दिनों तक सरकार को अल्टीमेट, संत रविदास चौक, संत वाल्मीकि चौक, संत कबीर चौक बनाए सरकार: रणदीप सुरजेवाला

15 दिनों तक सरकार को अल्टीमेट, संत रविदास चौक, संत वाल्मीकि चौक, संत कबीर चौक बनाए सरकार: रणदीप सुरजेवाला 
जींद: ( संजय कुमार) अनुसूचित जाति समाज की अनदेखी व अपमान करने तथा संत कबीर चौक, गुरु रविदास चौक महर्षि वाल्मीकि चौक दुर्भावना के तहत जींद शहर में नए बनाए जाने के को लेकर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हजारों की तादाद में एससी, बीसी समाज के लोगों के साथ जींद के अंबेडकर चौक से लेकर लघु सचिवालय तक पैदल रोष प्रदर्शन किया।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा जजपा सरकार की हठधर्मिता और जिद्द को देखिए आज तक सरकार का कोई नुमाइंदा आंदोलन की सुध लेने नहीं आया हमारी मांगे मानना तो दूर की बात है।SC समाज सरकार से खैरात नहीं मांग रहा।

भाजपा और जजपा सरकार को चेतावनी देते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सरकार ने एससी, बीसी समाज के साथ जो विश्वासघात किया है उसको समाज सहन नहीं करेगा। समाज के महापुरुषों से जींद में सरकार 15 दिनों में तीनों चौकों का निर्माण करवाएं वरना एससी,BC समाज भाजपा ,जजपा को चेतावनी देता है कि भाजपा, जजपा सरकार को नेस्तनाबूद करने का काम करेगा

No comments:

Post a Comment