Breaking

Friday, July 28, 2023

नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कहा- वे किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे

नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कहा- वे किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे
जींद : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन आईपीएस साहब के दिशानिर्देशों एवं कुशल नेतृत्व में हरियाणा राज्य में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस कड़ी में आज जींद ज़िले में एक दिवसीय 17 वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा आयोजित किया गया। वे जींद ज़िले में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे। ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों बारे विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि नशे के कारण युवा समय से पूर्व बूढ़े हो रहे हैं। नशे के अनेक दुष्प्रभावों का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सभी देश एक दूसरे का सहयोग करते हैं लेकिन कुछ ऐसे देश भी हैं जो हमारे देश की युवा पीढ़ी को भीतर से खोखला करने पर उतारू हैं। यद्यपि नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों को पकड़ा जा रहा है तो भी यह कार्य फल फूल रहा है। इसके पीछे का कारण अज्ञानता, अशिक्षा, बेरोजगारी, अवसाद, तनाव, इच्छाओं की पूर्ति न होना, शीघ्रता से ऊंचाई छूने का प्रयास और देश के विरुद्ध षडयंत्र आदि अनेक कारण हैं। हरियाणा सरकार नशा मुक्त हरियाणा के लिए कृतसंकल्प है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन इस आशय से ही किया गया है जो हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करने के लिए दो प्रकार से कार्य कर रहा है। प्रथम अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है तो दूसरी ओर जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जन जागृति का संचार किया जा रहा है। उन्होंने इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों से सम्बंधित अनेक प्रश्न भी पूछे और उपयुक्त उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को ब्यूरो के बैज से सम्मानित किया। ब्यूरो के डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर गुप्त सूचनाएं दी जाएं और नशा मुक्ति के लिए संपर्क करें। इस अवसर पर शिक्षक मनोज कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment