Breaking

Saturday, July 22, 2023

भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन 23 जुलाई कोशहीदों को सम्मान और युवाओं में भारतीय सेना के प्रति जज्बे को लेकर होगा रक्तदान : अतुल चौहान

भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन 23 जुलाई को
शहीदों को सम्मान और युवाओं में भारतीय सेना के प्रति जज्बे को लेकर  होगा रक्तदान : अतुल चौहान  
जींद: जयति-जयति हिंदू महान संगठन के तत्वावधान में आगामी 23 जुलाई को भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर की तैयारियों को लेकर मंगलवार को संगठन के सदस्यों की बैठक राष्ट्रीय संयोजक अतुल चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अतुल चौहान ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगठन द्वारा भारतीय सेना व उनके आश्रितों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है। इससे पहले भी संगठन द्वारा दो बार भारतीय सेना के लिए रक्त दान शिविर आयोजित करवाया जा चुका है। जिसमें हर बार 350 से ज्यादा रक्त की यूनिट एकत्र हुई हैं। 23 जुलाई को अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद के जन्मोत्सव के उपलक्ष में भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करवा कर हम युवाओं को अपने देश के लिए बलिदान हुए महान देशभक्तों की देश के लिए दी हुई कुर्बानी याद दिलाना चाहते हैं। क्योंकि आजकल युवा हमारे महापुरूषों को भूलते जा रहे हैं। इस प्रकार के आयोजनों से आमजन में सेना व हमारे देश के लिए शहीद हुए महान व्यक्तियों के लिए और ज्यादा सम्मान व उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देशभक्ति की भावना उत्पन्न हो सके। अतुल चौहान ने आमजन से आह्वान किया कि 23 जुलाई सुबह 10 बजे ज्यादा से ज्यादा की संख्या में जैन धर्मार्थ अस्पताल पहुंच कर रक्तदान शिविर में अवश्य भाग लें। यह रक्त हमारे फौजी भाइयों के जीवन को बचाने के काम आएगा। इस मौके पर डा. नीरज, सुरेंद्र, सोमबीर पांचाल, अमित, सैनी, सचिन, नवदीप, ओमबीर, सूजल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment