Breaking

Saturday, July 22, 2023

मानव सभ्यता के विकास में ललित कलाओं की अहम भूमिका : सुभाष श्योराण

मानव सभ्यता के विकास में ललित कलाओं की अहम भूमिका : सुभाष श्योराण
जींद : अखिल भारतीय कला को समर्पित सोल एंड स्पीरिट आर्ट सोसाइटी कला क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नए कलाकारों की संभाल के लिए कार्य कर रहें है । इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए वर्ष 2023 24 के लिए छात्रवृत्ति चंडीगढ़ कला महाविद्यालय के छात्र हिमांशु को इंडस ग्रुप के चेयरमैन सुभाष श्योराण ने इंटर स्कूल के प्रांगण में प्रदान की गई। जिसमें ₹11000 व आर्ट मैटेरियल, प्रशंसा पत्र संस्था द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष श्योराण ने अपने संबोधन में कहा कि ललित कलाएं मानव सभ्यता की नींव रही हैं कला एक साधना है जो आनंद से परमानंद तक की अनुभूति कराती है, साथ ही कला क्षेत्र में अपार संभावनाओं के साथ तरक्की की जा सकती है। उन्हें गर्व है कि जींद शहर के होनहार छात्र मेडिकल इंजीनियरिंग के साथ-साथ कला क्षेत्र में मुकाम हासिल कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक कौशिक ने की। उन्होंने बताया कि सोसाइटी का उद्देश्य भारतीय कला एवं संस्कृति का विकास करना है और इस तरह की छात्रवृत्ति के प्रथम चरण में सोसायटी उत्तर भारत के कला महाविद्यालयों में पढ़ने वाले होनहार कलाकारों का चयन करके उन्हें यह छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे संस्था द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष श्योराण को पटका पहनाकर व उनका पोट्रेट देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने संस्था को आश्वासन दिया की कला के उत्थान के लिए जो भी यथासंभव सहयोग होगा वह देने का प्रयास करेंगे । इस मौके पर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मोहित बब्बर ,सलाहकार समिति के सदस्य इंद्रजीत वशिष्ठ, राजू शर्मा, सुमित कुमार, प्रदीप मूर्तिकार व अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment