Breaking

Wednesday, July 26, 2023

कारगिल शहीदी दिवस पर कृष्ण सुदामा चैरिटी फाउंडेशन ने शहीदी स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्प श्रद्धांजलि भेंट की

कारगिल शहीदी दिवस पर कृष्ण सुदामा चैरिटी फाउंडेशन ने शहीदी स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्प श्रद्धांजलि भेंट की
जींद : 26 जुलाई को शहीदी स्मारक में श्री कृष्ण सुदामा चैरिटी फाउंडेशन की तरफ से बुधवार को शहीदों के सम्मान में कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भेंट की। इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया नजारा भाव विभोर करने वाला था।  26 जुलाई का दिन हमारे लिए शहीदों की शहीदी पर गर्व व दुख के साथ-साथ कारगिल पर विजय प्राप्त करने का गौरव दिवस भी है। कृष्ण सुदामा चैरिटी फाउंडेशन के संस्थापक जय भगवान यादव ने बताया कि 26 जुलाई 1999 का दिन हमारे इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है।  भारतीय सैनिकों द्वारा हिंद की पहाड़ियों पर कब्जा करने पर उनको खदेड़ने में और विजय प्राप्त करने में जो साहस दिखाया, वह सिर्फ हिंदुस्तान की माटी में जन्मे वीर सपूत ही कर सकते हैं। कारगिल पर विजय प्राप्त करके हिंदुस्तान की तिरंगे को ऊंचा रखने वाले शहीदों को हम शत शत नमन करते हैं।संस्था के संस्थापक जय भगवान यादव ने बताया कि जींद जिले का एक वीर आशीष कुमार पुत्र श्री राम मेहर गांव धिमाना का भी कारगिल युद्ध में शहीद हुआ था। इस मौके पर संस्था के मेंबर सरत कुमार अत्री, रामफल शर्मा, ज्योति जय हिन्द, सचिन यादव, मोनू यादव, सुरेंद्र यादव, डॉक्टर संदीप, हरेंद्र , प्रवीण नैन, ब्रह्मजीत देशवाल और फाल्कन क्लासेज के विद्यार्थी भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment