Breaking

Tuesday, July 11, 2023

*राका एनकाउंटर मामला:राका का शव नहीं लिया,परिजन बाेले- पहले सीआईए पर केस हो; सस्पेंड करें*

*राका एनकाउंटर मामला:राका का शव नहीं लिया,परिजन बाेले- पहले सीआईए पर केस हो; सस्पेंड करें*
राका का शव नहीं लिया,परिजन बाेले- पहले सीआईए पर केस हो; सस्पेंड करें|
एसपी ने कहा- जांच के आधार पर कार्रवाई होगी
लॉरेंस गैंग के शूटर प्रियव्रत फौजी के छोटे भाई राकेश उर्फ राका का पोस्टमार्टम होने के बाद भी परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। राका के भाई अमित का कहना है कि पोस्टमार्टम के दौरान शरीर पर चोट के 10 निशान मिले हैं। ऐसे में जब तक पुलिस सीआईए टीम के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें सस्पेंड नहीं करती। तब तक वो शव नहीं लेंगे।

दूसरी तरफ पानीपत के एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि रिपोर्ट में हल्की खरोंचों का जिक्र है। मामले की जांच होगी। जांच में जो सामने आएगा उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। परिजन शव का अंतिम संस्कार करेंगे तो इसके बाद पुलिस को मामले की जांच करने में आसानी होगी। उल्लेखनीय है कि 7 जुलाई रात को समालखा में हुई मुठभेड़ में सीआईए-2 ने राका को ढेर कर दिया था। परिजनों ने इसे फेकन एनकाउंटर बताया था। रविवार को छह घंटे में राका का पोस्टमार्टम हुआ था। पुलिस का दावा है कि रिपोर्ट में जिक्र है कि मौत का कारण हेमरेज (खून बहने) और गोली लगने का सदमा है।

No comments:

Post a Comment