Breaking

Friday, July 7, 2023

हरियाणा में कॉलेज एडमिशन आवेदन का आज अंतिम दिन:UG कोर्स के लिए 1.42 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन; NRS कॉलेज रोहतक टॉप

हरियाणा में कॉलेज एडमिशन आवेदन का आज अंतिम दिन:UG कोर्स के लिए 1.42 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन; NRS कॉलेज रोहतक टॉप

जींद : हरियाणा के 346 सरकारी, गैर-सरकारी और एडिड कॉलेजों में यूजी कोर्सेज में दाखिले को लेकर ऑनलाइन आवेदन का आज अंतिम दिन है। शिक्षा विभाग की तरफ से कोई राहत नहीं दी जाती है तो आज रात 12 बजे के बाद विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे। लगभग सभी कॉलेजों में सीटों के मुकाबले 2 से 3 गुणा तक आवेदन आ चुके हैं।

हरियाणा में सबसे ज्यादा आवेदन रोहतक के एनआरएस कॉलेज में आए हैं। इस कॉलेज में 10711 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। दूसरे नंबर पर हिसार के राजकीय कॉलेज में 8808 आवेदन आए हैं। विद्यार्थियों की पसंद के मामले में टॉप-10 में रोहतक के 3 और हिसार के 2 कॉलेज शामिल हैं।

*इन कॉलेजों में आए सबसे ज्यादा आवेदन*

एनआरएस जीसी रोहतक - 10711

राजकीय कॉलेज हिसार - 8808

डी जीसी गुरुग्राम - 8496

जीसी सेक्टर-9 गुरुग्राम - 7882

राजकीय कॉलेज फरीदाबाद - 7744

दयानंद कॉलेज हिसार - 6463

राजकीय कॉलेज करनाल- 6004

एआई जाट कॉलेज रोहतक - 5912

जीसीडब्ल्यू सेक्टर-14 गुरुग्राम - 5343

राजकीय कॉलेज वुमेन रोहतक- 5050

29 हजार आवेदन अभी लंबित
कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रदेश भर में अब तक 1 लाख 42 हजार विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। इनमें से 1 लाख 13 हजार विद्यार्थियों का आवेदन कन्फर्म हो चुका है, जबकि 29 हजार आवेदनों की वैरिफिकेशन पेंडिंग हैं। इनमें करीब 4850 आवेदनों पर ऑब्जेक्शन लगे हुए हैं। परिवार पहचान पत्र, बैंक खाता नंबर और किसी के आधार कार्ड में गलती की वजह से ऑब्जेक्शन लगे हैं। कई विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय के चलते भी ऑब्जेक्शन लगे हुए हैं।
अब जारी होगा मेरिट लिस्ट शड्यूल
बता दें कि पहले कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून थी, लेकिन हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने लगातार आ रहे आवेदनों को देखते हुए इसकी अंतिम तारीख बढ़ाकर 7 जुलाई कर दी। आज शाम तक मेरिट लिस्ट का शेड्यूल जारी होने की संभावना है। पहले शेड्यूल के अनुसार 21 जुलाई से नियमित कक्षाएं लगनी थी, लेकिन अब शेड्यूल में बदलाव होने से विद्यार्थियों की कक्षाएं भी देरी से लगेगी।

प्रदेश में कुल कॉलेजों की संख्या- 346

कॉलेजों में कुल कोर्स- 90

अभी तक कुल रजिस्ट्रेशन- 142286

लड़कियों के आवेदन- 64225

लड़कों के आवेदन- 67851

दूसरे राज्यों से आवेदन- 10474

आवेदनों की वैरिफिकेशन- 113915

अभी तक कुल ऑब्जेक्शन- 4850

No comments:

Post a Comment