Breaking

Friday, August 18, 2023

लाइब्रेरी बनाने के लिए 11 लाख रु. देने की घोषणा की

लाइब्रेरी बनाने के लिए 11 लाख रु. देने की घोषणा की

जींद| अखिल भारतीय अरोड़ खत्री (क्षत्रिय) महासभा द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया। इस शहीदी दिवस पर महासभा ने 85 वर्षों की उम्र से अधिक के बुजर्गों को पगड़ी व डोगा भेंट कर सम्मानित किया गया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह बतरा ने बताया कि इस महासभा के अथक प्रयासों से 75वे स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की घोषणा की गई थी।

विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने महासभा को जरूरत बच्चों की लाइब्रेरी बनाने के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप कुमार बतरा ने की। शहर के प्रमुख समाजसेवी जगदीश लाल आहूजा व हरि कृष्ण आहूजा बतौर विशिष्ट अतिथि रहे। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह आहूजा, हरबंस लाल, हरीश भगत, अशोक गुलाटी, हरिकृष्ण आहूजा, राजकुमार कथूरिया, नीरज परुथी, अमित बतरा, रवि अरोड़ा, मदन मदान, सतीश बजाज व सुभाष मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment