Breaking

Monday, August 14, 2023

जींद के 2 गांवों में पंचायत चुनाव:भिड़ताना में 171 वोटों से सुखबीर सरपंच बने, चाबरी में रोहताश 197 वोटों से जीते

जींद के 2 गांवों में पंचायत चुनाव:भिड़ताना में 171 वोटों से सुखबीर सरपंच बने, चाबरी में रोहताश 197 वोटों से जीते
मतदान केंद्र के बाहर लगी वोटर्स की लाइन।

जींद के गांव चाबरी और भिड़ताना में रविवार को सरपंची और पंच के चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। गांव चाबरी में सरपंच पद के चुनाव में कुल 1200 में 1029 वोट पोल हुए। जिसमें रोहताश को 611 मत हासिल कर 197 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। वहीं विकास को कुल 414 मत हासिल हुए। पंच चुनाव में वार्ड नंबर 2 से मंजू देवी 3 वोटों से चुनाव जीत गई है। मंजू को 64 और सुनील कुमारी को 61 वोट मिले।

भिड़ताना में सरपंची के चुनाव को लेकर 4 प्रत्याशी मैदान में थे। 12 बूथ बनाए गए थे। कुल 2615 में से 2054 मत पोल हुए। सुखबीर सिंह 744 वोट लेकर सरपंच बने। सुखबीर ने अपने प्रतिद्वंदी प्रदीप को मात दी। प्रदीप को 573 वोट मिले। इंद्र सिंह प्रत्याशी को 463 और देवेंद्र को 267 वोट मिले।
इसके अलावा रोजखेड़ा गांव में किसी भी व्यक्ति ने सरपंच और पंच पद पर चुनाव लड़ने के लिए आवेदन नहीं किया।
मतदान केंद्र के बाहर लाइन में लगे वोटर्स।

चाबरी में 85.75 प्रतिशत मतदान
चाबरी और भिडताना गांवों में कुल वोट 3815 हैं। दोनों गांवों में 3083 मत पोल हुए। चाबरी गांव में मतदान के लिए 8 बूथ बनाए गए थे। यहां 650 पुरूष तथा 550 महिला मतदाता हैं और कुल 1200 मतदाता है। रविवार को हुए मतदान में 545 पुरूषों तथा 484 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। चाबरी में 85.75 प्रतिशत मतदान हुआ।
वोट डालने के लिए के लिए इंतजार करते लोग।

भिड़ताना में 78.54 प्रतिशत मतदान
इसी तरह पिल्लूखेड़ा खंड के गांव भिड़ताना में मतदान को लेकर 12 बूथ बनाए गए थे। गांव में 14709 पुरूष तथा 1136 महिला मतदाता हैं और कुल 2615 मतदाता हैं। रविवार को हुए मतदान में 1148 पुरुषों तथा 906 महिलाओं ने मत का प्रयोग किया। कुल 2054 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। भिडताना में 78.54 प्रतिशत

No comments:

Post a Comment