Breaking

Sunday, August 6, 2023

सुदकैन खुर्द गांव में बनेगी प्रोफेसर वजीर खटकड़ की प्रतिमा

सुदकैन खुर्द गांव में बनेगी प्रोफेसर वजीर खटकड़ की प्रतिमा

तीसरी पुण्यतिथि पर प्रतिमा स्थापित करने के लिए रखी ईंट 
जींद/उचाना :( संजय कुमार) राजकीय महिला कॉलेज जींद में लोक प्रशासन विभाग के पूर्व प्रोफेसर डॉ वजीर सिंह खटकड़ की तीसरी पुण्यतिथि पर  उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन किया गया। उचाना विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष  और उनके बेटे अनुराग खटकड़ ने बताया कि उनके पिता एक आम गरीब परिवार से निकलकर और विपरीत परिवारिक परिस्थितियों में  बहुत कड़ा संघर्ष करके प्रोफेसर के पद पर गए थे। अनुराग ने कहा कि उनके पिता का समाज के साथ बहुत बड़ा जुड़ाव था।अनुराग ने बताया कि हजारों छात्र छात्राओं को उन्होंने शिक्षा देने का काम किया और उनके मार्गदर्शन में पढ़े छात्र आज सैकड़ो की संख्या में सरकारी विभागों में सेवाएं दे रहे हैं। अनुराग ने बताया कि उनके जीवन में संघर्ष से युवाओं को बहुत प्रेरणा मिलती है।उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर प्रतिमा स्थापित करने के लिए इंट रखी गई और जब प्रतिमा बनकर तैयार हो जाएगी तो फिर एक कार्यक्रम रख कर और प्रोफेसर वजीर खटकड़ के सभी साथियों को बुलाकर प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। अनुराग खटकड़ ने कहा कि यह प्रतिमा प्रोफेसर वजीर खटकड़ के रहे अधूरे कार्यों की जहां याद दिलाती रहेगी वहीं दूसरी तरफ इस प्रतिमा को देखने के बाद कड़ा संघर्ष करने का जज्बा और जुनून हम सबको मिलता रहेगा।

No comments:

Post a Comment