Breaking

Sunday, August 6, 2023

धारा 370 राम मंदिर निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत इच्छाशक्ति का परिणाम: विधायक

धारा 370 राम मंदिर निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत इच्छाशक्ति का परिणाम: विधायक

ऑनलाइन कार्टून प्रदर्शनी का उद्घाटन 
जींद : ( संजय कुमार) लंबे अरसे से देश की दो बड़ी मांग अनेक प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल में केवल राजनीतिक मुद्दा बनी रही केंद्र की सरकार आने पर दोनों मुद्दों को अमलीजामा पहनाकर जम्मू-कश्मीर से धारा 370, 35A खत्म की और अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण करवाया जा रहा है। इन दोनों विषयों पर संस्कार भारती हरियाणा प्रांत के चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक द्वारा राम मंदिर व धारा 370 की चौथी वर्षगांठ पर ऑनलाइन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा विधायक कृष्ण लाल मिड्डा ने किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राजनीति में अनेक मुद्दे होते हैं पर गंभीर मुद्दों को समाप्त कर जो राजनीतिक दल इन मुद्दों पर रोटियां सेकते थे उन्हें आईना दिखाने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। यह सब मजबूत इच्छाशक्ति का परिणाम है जिसकी बदौलत कश्मीर में खुशहाली और हिंदुओं के आराध्य भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है उन्होंने दीपक कौशिक की इस पहल का स्वागत किया उनकी चित्रकारी में बड़े सटीक ढंग से जहां एक और धारा 370 का खात्मा दिखाया गया है वहीं आतंकवाद पर और पड़ोसी देश पाकिस्तान पर करारी चोट चित्रों के माध्यम से दिखाने का सफलतापूर्वक प्रयास किया है। राम मंदिर में सबकी भागीदारी भी चित्रों के माध्यम से भी दिखाई गई है । चित्रकार दीपक कौशिक ने उन्हें उनका कार्टून चित्र व पटका भेंट किया इस मौके पर सोल एंड स्पीरिट आर्ट सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मोहित बब्बर,गगन कुमार नितिन, विधायक प्रतिनिधि राजन चिल्लाना व अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment