Breaking

Friday, August 4, 2023

इंडस पब्लिक स्कूल में हुआ युवा संसद का आयोजन

इंडस पब्लिक स्कूल में हुआ युवा संसद का आयोजन
शपथ-ग्रहण समारोह, प्रश्नकाल, शून्य काल, प्रधानमंत्री का संबोधन व बिल पास और बजट पास करने की गतिविधियों को दर्शाया
कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों ने लिया भाग
जींद: ( संजय कुमार) इंडस पब्लिक स्कूल प्रांगण में कला संकाय के विद्यार्थियों द्वारा युवा संसद का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में जुलाना के पूर्व विधायक परमिंदर सिंह ढुल और विषिश्ट अतिथियों के रूप में धर्मराज शर्मा, कैप्टन रणधीर चहल, कुलबीर मलिक ने शिरकत की। इस अवसर पर इंडस ग्रुप के निदेशक सुभाष श्योराण, स्कूल निदेशिका रचना श्योराण, इंडस ग्लोबल अकेडमी के निदेशक प्रवीन परूथी, स्कूल प्राचार्या अरूणा शर्मा, उपप्राचार्य प्रवीन कुमार, मुख्याध्यापिका गुरमीत कौर ने मुख्यअतिथियों का स्वागत किया और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने संसद में मानसून सत्र की विभिन्न गतिविधियों को बड़े ही आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने शपथ-ग्रहण समारोह, प्रश्नकाल, शून्य काल, प्रधानमंत्री का संबोधन व बिल पास और बजट पास करने की गतिविधियों को दर्शाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि परमिंदर ढुल ने बच्चों के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागी बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास और आत्मविश्वास के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि आज के विद्यार्थी हमारे देश का कल का भविष्य हैं। विद्यार्थियों को अपने देश और संविधान की जानकारी होना बहुत आवश्यक है जो इस प्रकार की गतिविधियों से ही संभव है। इनसे विद्यार्थी जागरूक होंगे और हमारे देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। इंडस ग्रुप के निदेशक सुभाष श्योराण ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार के अवसर विद्यार्थियों के जीवन में आते रहते हैं जो विद्यार्थी साहस के साथ ऐसे अवसरों का लाभ उठाकर आगे बढ़ता है, वही सफलता की बुलंदियों को छूते है। उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में शिक्षा, खेल या सांस्कृतिक कार्यक्रम हों, इंडस पब्लिक स्कूल जींद बुलंदियों को छूता हुआ लगातार आगे बढ़ रहा है। स्कूल प्राचार्या अरूणा शर्मा ने आए हुए मुख्यअतिथि और विशिष्ठ अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि इंडस पब्लिक स्कूल जींद नित नए आयामों को छूता हुआ हर प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारता है। इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं।

No comments:

Post a Comment