Breaking

Monday, September 25, 2023

दीपक कौशिक ने नशा के खिलाफ कार्टून सीरीज तैयार की

दीपक कौशिक ने नशा के खिलाफ कार्टून सीरीज तैयार की

मुख्यमंत्री की ड्रग्स फ्री साइक्लोथॉन यात्रा से बहुत प्रभावित हूँ : दीपक कौशिक
जीन्द : ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश देती साइक्लोथॉन यात्रा का आज नशा न करने का प्रण लेते हुए व युवाओं को नशा न करने का संदेश देते समाप्त हो गई। यह ड्रग्स फ्री साइक्लोथॉन यात्रा निश्चित ही एक विश्व रिकार्ड बनाएगी। अहम पहलू यह है कि साईक्लोथॉन यात्रा ने यात्रा में शामिल सैंकड़ों लोगों में उत्साहपूर्वक जोश भरने का काम किया। मुख्यमंत्री की इस मुहिम से प्रभावित होकर जींद के युवा कलाकार एवं संस्कार भारती हरियाणा के प्रांत चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक ने एक अनोखी पहल की है। वह मुख्यमंत्री की साइकिल यात्रा व नशा मुक्त हरियाणा के सपने को साकार रूप देने के लिए अपनी तूलिका के माध्यम से कार्टून सीरीज तैयार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि चौ. बंसी लाल के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके द्वारा हरियाणा में लागू की गई शराबबंदी के दौरान भी दीपक कौशिक ने इसी प्रकार की एक जागरूकता कार्टून प्रदर्शनी का आयोजन विभिन्न जिला मुख्यालयों पर किया था। उनके इन सामाजिक कार्यों को देखते हुए रेड एंड व्हाईट बहादुरी पुरस्कार भी मिला था। इससे पहले भी दीपक कौशिक अनेक सामाजिक जागरूकता अभियानों को लेकर समय-समय पर अपनी तूलिका का उपयोग राष्ट्र चिंतन में व सामाजिक चेतना को जागृत करने के लिए करते रहते हैं।  चाहे वह कोरोना का समय रहा हो या मतदान जागरूकता अभियान, कोरोना टीकाकरण या धारा 370, तीन तलाक इस प्रकार के अनेक अभियानों में वह अपना योगदान देते रहते हैं। इस बार फिर से नशा मुक्ति के खिलाफ दीपक एक नई सीरीज तैयार कर रहे है जिसे वह प्रदर्शनी के माध्यम से संपूर्ण हरियाणा में लेकर जाएंगे ताकि हरियाणा का युवा नशा मुक्त हो सके।

No comments:

Post a Comment