अच्छे कर्म की ओर बढ़े हर व्यक्ति : भारद्वाज
जींद : जींद के वनखंड महादेव मंदिर प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का छठी महोत्सव श्री श्याम मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रघुवीर भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर बाबा की पावन ज्योति प्रजलवित करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने संदेश दिया था कि व्यक्ति को सदैव अच्छे कर्म की ओर बढऩा चाहिए। इसलिए जो व्यक्ति सत्कर्म करता है उसकी परेशानियां दूर होती जाती है। भारद्वाज ने कहा कि संस्था और संगठन ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते है। हर किसी का कत्र्तव्य बनता है कि धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए प्रतिदिन प्रभु के चरणों में पूजा-अर्चना करेंं। इस अवसर पर संस्था के मुख्य सेवक योगेश गोयल, संजय गोयल, कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, मुकेश बंसल, कैलाश जिंदल, रामधन जैन, आकाश गोयल, नवीन कुमार, वरुण गर्ग, रामप्रकाश कहानोरिया उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment