Breaking

Saturday, October 21, 2023

जींद में सेंटर न होने की वजह से ग्रुप डी की भर्ती के परीक्षार्थियों को हुई खूब परेशानी

जींद विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने लगाया आरोप

जींद में सेंटर न होने की वजह से ग्रुप डी की भर्ती के परीक्षार्थियों को हुई खूब परेशानी

लड़कियों को तो और भी ज्यादा हुई परेशानी
जींद ( संजय कुमार ) जींद विकास संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाज सेवी राजकुमार गोयल ने आरोप लगाया है की जींद में सेंटर न होने की वजह से ग्रुप डी की भर्ती के परीक्षार्थियों को खूब परेशानी हुई। लड़कियों को तो और भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। गोयल का कहना है की सभी 22 जिलों की बजाए 17 जिलों में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए। प्रदेश के 5 जिलों जींद, नूंह, चरखी दादरी, झज्जर व रोहतक में एक भी भर्ती परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया। इसके साथ साथ परीक्षा केंद्र 50 किलोमीटर से दूर नजर आये। 
गोयल ने कहा कि ग्रुप डी की भर्ती के लिए शनिवार को ली गई कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) की परीक्षा के दौरान जींद में एक भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया। परीक्षा केंद्र न होने की वजह से परीक्षार्थी काफी परेशान रहे। उन्हें दूसरे जिलों में जाने के लिए 50 किलोमीटर से लम्बा रास्ता तय करना पड़ा। लड़कियों को तो और भी ज्यादा दिक्क़ते आयी। लड़कियों को दूसरे जिलों तक जाने के लिए सीधा बसे नहीं मिली। उन्हें बसे बदल बदल कर अपने परीक्षा केंद्रों पर जाना पड़ा। उदाहरण के तौर पर जिन लड़कियों को चीका का परीक्षा केंद्र मिला। पहले उन्हें बस से कैथल जाना पड़ा फिर कैथल से चीका के लिए दोबारा बस बदलनी पड़ी। परीक्षार्थी खचाखच भरी बसों में यात्रा करने को मजबूर दिखे।

No comments:

Post a Comment