Breaking

Friday, October 27, 2023

नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत तीन स्थानों पर विद्यार्थियों को किया जागरूक :डॉ.अशोक वर्मा

नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत तीन स्थानों पर विद्यार्थियों को किया जागरूक :डॉ.अशोक वर्मा 
पानीपत:  हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह आईपीएस साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन, आईपीएस, कुमारी निकिता खट्टर, आईपीएस और श्री अनिल कुमार साहब के आदेशानुसार नशा मुक्त हरियाणा अभियान को सार्थक करने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में आज पानीपत जिले में नशे के विरुद्ध 3 संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से नियुक्त जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा साइकिल पर गाँव गाँव जाकर नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वे आज पानीपत में एमडी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, एमडी प्राइवेट आईटीआई और एमडी कॉलेज ऑफ़ पॉलिटेक्निक में पहुंचे और विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने विस्तार पूर्वक नशे की परिभाषा, नशे के रूप, नशे के कारण और निवारण, नशा क्यों नहीं करना चाहिए, नशे के दुष्प्रभाव, परिवार, समाज और राष्ट्र पर प्रभावों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनके विचारों को कुरेद कर निकाला और उनसे ही यह सिद्ध करवा दिया कि नशा किसी भी रूप में अच्छा नहीं। उन्होंने सरल संवाद शैली में नशे की समस्या और समस्या से दूर होने के उपाय बताते हुए कहा कि हरियाणा सरकार नशा करने वाले को दोषी न मानते हुए पीड़ित मानती है और उनका निशुल्क नशा मुक्ति केंद्रों में उपचार कराया जा रहा है। उन्होंने ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर गुप्त सूचनाएं देने के लिए प्रेरित किया और कहा कि नशा छोड़ने वाले इस पर सम्पर्क करें। प्रतिबंधित नशों पर प्रहार करते हुए बताया कि अफीम चरस चिट्टा स्मैक नशीली गोलियां नशे के टीके एलएसडी आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं। उन्होंने बताया कि अधिकतर ड्रग्स विदेशों से भारत में प्रवेश करती है जिसे निरतर पकड़ा जाता है तथापि नशा भारत में आ रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा एनसीबी हरियाणा का गठन इस उद्देश्य से किया गया है ताकि हरियाणा नशा मुक्त हो सके। कार्यक्रम के अंत में दोनों विद्यालयों में विद्यार्थियों से शपथ ग्रहण करवाई गई। यह कार्यक्रम संस्थान की मैनेजिंग डायरेक्टर गीता जैन की उपस्थिति में प्राचार्य इंजीनियर सुरेश जांगड़ा के कुशल प्रशासन में हुआ। मैनेजिंग डायरेक्टर गीता जैन ने कार्यक्रम के समापन पर ब्यूरो का आभार व्यक्त किया और डॉ. अशोक कुमार वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्राचार्य इंजीनियर सुरेश जांगड़ा ने मंच का संचालन किया और व्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment