Breaking

Friday, October 6, 2023

कांग्रेस नेता प्रदीप गिल ने जीन्द विधानसभा के गांव रायचंदवाला,दालमवाला का किया दौरा

कांग्रेस नेता प्रदीप गिल ने जीन्द विधानसभा के गांव रायचंदवाला,दालमवाला का किया दौरा 
जीन्द : 8 अक्टूबर को हरियाणा की राजनीति राजधानी जीन्द में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जन मिलन समारोह कार्यक्रम करने जा रहे हैं उस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता जनता की समस्याओं को सुनेंगे। जन मिलन समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जीन्द में कांग्रेस नेताओ ने कमर कस ली है। आज जीन्द से कांग्रेस नेता प्रदीप गिल जन मिलन समारोह का निमत्रण देने के लिए गांव रायचंदवाला व दालमवाला पहुँचे व ग्रामवासियों से मिले। गिल ने कहा आज हरियाणा की जनता को जमीन से जुड़े हुए नेता की जरूरत है जो आम जनता की समस्याओं को समझ सके। आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जन संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं वह कार्यक्रम जन संवाद नहीं जन अपमान कार्यक्रम है। जब मुख्यमंत्री के सामने कोई समस्या रखता है तो कभी उनको बैठा दिया जाता है तो कभी कोई महिला रोजगार के लिए फैक्ट्री की मांग करती हैं तो मुख्यमंत्री जी कहते हैं बैठ जाओ अगली बार आपको चंद्रयान 4 में भेज देंगे। आज अगर मुख्यमंत्री जमीन से जुड़े हुए होते तो ऐसी बात नहीं करते व जनता की समस्याओं को दूर करते। हरियाणा के मुख्यमंत्री को भाजपा ने पैराशूट से उतारा है जो जनता की समस्याओं को समझने में असफल साबित हो रहे हैं। गिल ने कहा आज जिस भी गांव में जाते हैं तो लोगों में कांग्रेस व चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रति जोश दिखाई देता हैं। आज गांव रायचंदवाला व दालमवाला में लोगों से मिला व ग्रामवासियों को 8 अक्टूबर को जीन्द में होने वाले जन मिलन समारोह का निमत्रण दिया। आज जनता में अलग ही जोश दिखाई देता हैं और जनता ने मन बना लिया है कि अगली सरकार चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगवाई में कांग्रेस की बनने जा रही हैं। 
इस मौके पर सुरेश सांगवान,आशु,सनी,मंजीत यादव,कैलाश,साहिल बीड़ू ,सुरेश झांझ,नरेश रेढू,सुरेश रेढू, मनोज कंडेला,मंजीत सीसर ,अर्जुन ढिल्लों आदि साथी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment