Breaking

Saturday, October 7, 2023

शिक्षक राष्ट्र के सबसे अच्छे निर्माता : स्वामी आदित्यावेश

शिक्षक राष्ट्र के सबसे अच्छे निर्माता : स्वामी आदित्यावेश

उत्कृष्ट शिक्षकों को किया गया सम्मानित---
जींद : केंद्रीय आर्य युवक परिषद जींद के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक समान समारोह सुप्रीम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद में आयोजन किया गया जिसमें 31 शिक्षकों को श्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसमें  आशीर्वाद देने पहुंचे स्वामी आदित्यवेश ने अपने वक्तव्य में कहा की शिक्षक का देश व राष्ट्र के विकास में सर्वाधिक योगदान होता है और अपना सब कुछ न्योछावर करके एक विद्यार्थी  को नया आकार देता है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डॉक्टर सुरेश जैन ने बताया शिक्षा का अर्थ धन कमाना नहीं है बल्कि स्वास्थ्य, राजनीति, सामाजिक जीवन तथा नैतिक मूल्यों का आधार होता है। मुख्य वक्ता के तौर पर डॉक्टर ओम प्रकाश पहल ने कहा की देश के प्रति समर्पण, सेवा, संकल्प और पुरुषार्थ रखना बहुत बड़ी शिक्षा है।विशेष रूप से पहुंचे डॉक्टर कामिनी आशरी ने बताया की हम सब ने मिलकर देश की सेवा करनी चाहिए और नई तकनीकी अपना कर नया जीवन बनाना चाहिए। इस कार्यक्रम के संयोजक व जिला अध्यक्ष कृष्ण दहिया ने कहां की अच्छे अध्यापकों का सम्मान होना राष्ट्रहीत के लिए अति आवश्यक है इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे श्री संजय कुमार  प्रभारी सदर थाना शहरी जींद तथा श्री वीरेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। ये शिक्षक हुए  सम्मानित सुरेंद्र मोंगरिया , संतोष कुमारी,आशा देवी, राजबाला देवी , डॉक्टर शीला देवी , श्सुखचैन सिंह , देवेंद्र कौशिक, बटुकेश्वर दत्त , अनिल चौहान , मनरूप सिंह जी, डॉक्टर रामचंद्र , सुनीता दहिया , शमशेर सिंह ,नीलम शर्मा , दिलबाग सिंह ,सुषमा , सुमन लता,अनीता बैंस , मंजीत वर्मा , प्रदीप कुमार, डॉक्टर कृष्ण चंद, राजेश कुमार टांक, राजेश हुड्डा,बलिंदर गिल , दलबीर सिंह, सुशीला कौशिक, सत्यवान, राजेश कुमार जी, अशोक कुमार ,राजेंद्र प्रसाद,नवीन कुमार ।
 परिषद के पदाधिकारी सूर्यदेव आर्य, केवल सिंह जुलानी, जयप्रकाश दहिया, सतबीर आर्य, वीरेंद्र शर्मा, विद्यासागर शास्त्री,  सुरेंद्र खटकड़, मंगल सिंह गिल,शरद् अत्री , प्राचार्य  सत्येंद्र आदि  का कार्यक्रम में शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment