Breaking

Sunday, October 8, 2023

लड़कों के साथ सेक्स करने वाले ज्योतिषी को लेकर बड़ा खुलासा, चेंज कराना चाहता था लिंग

लड़कों के साथ सेक्स करने वाले ज्योतिषी को लेकर बड़ा खुलासा, चेंज कराना चाहता था लिंग
कानपुर : कानपुर में समस्या का समाधान पूछने ज्योतिषी के पासे आए दो लड़कों के चोरी करने के मामले में अब एक और नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि ज्योतिषी को बचपन से ही लड़की बनने का शौक था। वह अक्सर कार्यक्रमों में सलवार सूट और घाघरा चोली पहन कर पहुंच जाता था। यहां तक कि जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उस वक्त भी वह सलवार सूट पहने हुआ था। लड़कियों की वेषभूषा में उसकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं। दरअसल पूरी कहानी ये है कि कानपुर के गोविंद नगर इलाके में एक घर में चोरी हुई थी। घर के मालिक और पेशे से ज्योतिषी तरुण शर्मा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में ये बताया था कि दो लड़के, अपनी गर्लफ्रेंड को कैसे
मनाएं? इसका समाधान पूछने आए और नशीला कोल्डड्रिंक पिलाकर चोरी कर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने एक इंस्टाग्राम रील देखा जिसमें होटल के रूम में नोटों की गड्डी को बिस्तर पर बिछाकर वीडियो बनाया गया था।इसके बाद सर्विलांस के माध्यम से कानपुर पुलिस ने दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों ने जो खुलासा किया उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए।
पुलिस को पता चला कि चोरी ज्योतिषी के घर में जरूर हुई थी लेकिन उसके पीछे की उसकी कहानी मनगढ़ंत थी। दोनों नाबालिगों ने पुलिस को बताया कि वो अपनी समस्या के समाधान के लिए तरुण शर्मा के पास पहुंचे थे, लेकिन ज्योतिषी तरुण शर्मा ने उन दोनों नाबालिग लड़कों के साथ एक ही रात में जबरन समलैंगिक संबंध बनाए। जब दोनों नाबालिग लड़कों ने इसका विरोध किया तो उसने उन्हें भस्म करने की धमकी दी और समस्या के समाधान का भरोसा भी दिलाया। इससे दोनों युवक डर गए और ज्यादा विरोध नहीं कर पाए। जब रेप के बाद तरुण शर्मा सो गया तो दोनों नाबालिग लड़कों ने बदला लेने के लिए उसके घर में रखी तिजोरी तोड़कर चोरी कर ली और पैसों को लेकर फरार हो गए। जब सुबह उठकर तरुण शर्मा को अहसास हुआ की दोनों नाबालिग लड़के उसका पैसा लेकर भाग गए हैं तो उसने थाने में शिकायत दी और मनगढ़ंत कहानी बनाई। फिर पुलिस ने लड़कों की तहरीर पर ज्योतिषी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके बारे में जांच शुरू की तो पता चला कि उसे लड़की बनने का शौक था। वह अक्सर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में और रामलीला में सलवार सूट और घाघरा चोली पहनकर भाग लेता था। इसी दौरान आरोपी का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। इसमें तरुण शर्मा लंबे बालों के साथ, लड़की की वेशभूषा में स्टेज पर डांस करता हुआ दिख रहा है। बचपन से ही उसे लड़की बनने का शौक था। लेकिन जब वह बड़ा हुआ और लोग उसके इस शौक का मजाक उड़ाने लगे तो सम्मान पाने के लिए गोविंद नगर के एक मंदिर में बैठकर लोगों का हाथ देखने लगा।लेकिन नाबालिकों के साथ अनैतिक संबंध बनाने के शौक ने इसका भंडाफोड़ कर दिया। तरुण फेसबुक के जरिए भी ऐसे लोगों को ढूंढता था जिनके साथ में संबंध बना सकें। अपने फेसबुक अकाउंट में उसने अपना नाम तरुण माताजी लिख रखा था। वह ज्योतिषी होने का और हाथ देखने का दावा भी करता था। फेसबुक पर भी उसने अपनी सलवार सूट पहने हुए फोटो लगाई हुई है।

No comments:

Post a Comment