Breaking

Monday, October 16, 2023

केंद्र सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम तुरंत शुरू करना चाहिए- बजरंग गर्ग

केंद्र सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम तुरंत शुरू करना चाहिए- बजरंग गर्ग
जींद- महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर अग्रवाल समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा पूरे शहर में निकाली गई। शोभायात्रा में मुख्य रूप से अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने भाग लिया। इस समारोह में भारी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया‌। इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम की मांग पर केंद्र सरकार ने अग्रोहा में जो महाराजा अग्रसेन जी का 125 एकड़ में महल जो टीलें के रूप में बदल चुका है इसकी खुदाई का काम करने की मंजूरी दी है और अग्रोहा को विकसित करने की बात कही है वह एक सराहनीय क़दम है। सरकार को तुरंत प्रभाव से टीलें की खुदाई का काम शुरू करना चाहिए। जबकि अग्रोहा धाम जो कि 30 एकड़ में भव्य रूप से बना हुआ है उसके साथ लगता महाराजा अग्रसेन जी का महल है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को अग्रोहा को विकसित करने के लिए अग्रोहा में शॉपिंग कांपलेक्स, रिहायशी सेक्टर के साथ-साथ इंडस्ट्रियल जोन, टेक्सटाइल हब व ट्रांसपोर्ट नगर बनाना चाहिए ताकि अग्रोहा को महानगर के रूप में विकसित किया जा सके। अग्रोहा में इंडस्ट्रियल जोन व टैक्सटाइल हब बनने से हजारों उद्योग अग्रोहा में स्थापित होंगे, इससे लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा जबकि देश के वैश्य समाज की आस्था अग्रोहा धाम के साथ जुड़ी हुई है। देश व प्रदेश का वैश्य समाज, व्यापारी व आम जनता अग्रोहा को विकसित देखना चाहती है। अग्रोहा की तरक्की के लिए हजारों उद्योगपति करोड़ों-अरबों रुपए का पूंजी निवेश करने के लिए तैयार हैं। अग्रोहा में व्यापार व उद्योग बढ़ने से सरकार को पहले से ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होगी। अग्रोहा जो धर्म नगरी है और महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी होती थी जहां पर महाराजा अग्रसेन जी ने अपनी भाईचारे का संदेश देते हुए गरीबों को ऊंचा उठाने का काम किया और हर घर से एक ईंट एक मुद्रा देने का नियम लागू किया जिसे पूरा देश आज भी याद करता है और महान पुरुष महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाते हुए पूरे देश को गर्व हो रहा है। इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज प्रदेश सचिव राजेंद्र गुप्ता, अग्रोहा धाम वैश्य समाज नरवाना इकाई के प्रधान रोहतास सिंगला, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कैलाश सिंगला, मोहित बंसल, उपेंद्र गर्ग, आदि लोग भारी संख्या में परिवार सहित मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment