Breaking

Friday, November 10, 2023

एनपीएस में कर्मचारी और जनता के टैक्स के पैसे लगा सरकार कर रही खिलवाड़ : अनूप लाठर

एनपीएस में कर्मचारी और जनता के टैक्स के पैसे लगा सरकार कर रही खिलवाड़ : अनूप लाठर
पेंशन संकल्प रैली को लेकर रूपरेखा की तैयार
जींद : पेंशन बहाली संघर्ष समिति पिल्लूखेड़ा कार्यकारणी की बैठक ब्लॉक प्रधान सत्यवान कुंडू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मंच संचालन दरवेश ने किया। बैठक में मुख्य रूप से राज्य वरिष्ठ उप प्रधान अनूप लाठर,  अनुशासन समिति अध्यक्ष वजीर गांगोली और जिला प्रधान जोगेंद्र लोहान ने शिरकत की। बैठक के मुख्य एजेंडे पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा द्वारा घोषित 11 फरवरी 2024 की पेंशन संकल्प महारैली जींद को सफल बनाने बारे आगामी रणनीति तैयार की गई। रैली के लिए पिल्लूखेड़ा ब्लॉक से वॉलिंटियरों की ड्यूटी लगाई गई। पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के प्रत्येक कर्मचारी को रैली में पहुंचाने के लिए रणनीति बनाई गई। इसके साथ-साथ ब्लॉक के प्रत्येक गांव की ग्राम पंचायत, सामाजिक व छात्र संगठन तथा अन्य सभी संगठनों से तालमेल करते हुए आमजन को भी रैली में पहुंचाने का उद्देश्य रखा गया। संगठन की मजबूती हेतु आवश्यक सुझाव रखे गए और ब्लॉक कार्यकारणी का विस्तार किया गया। अनूप लाठर ने कहा कि एनपीएस में कर्मचारी और जनता के टैक्स के पैसे को शेयर बाजार में लगा कर सरकार द्वारा कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैए जिस कारण कर्मचारियों में भारी रोष है और कर्मचारी आने वाले समय में वोट फॉर ओपीएस की मुहिम चलाएंगे। सरकार पुरानी पेंशन को बहाल करके एनपीएस के पैसे को प्रदेश एक विकास में प्रयोग कर सकती है। वजीर गांगोली और जोगेंद्र लोहान ने कहा कि आगामी जींद रैली कर्मचारी इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी। क्योंकि कर्मचारी अपने सुरक्षित भविष्य के लिए जागरूक और एकजुट हो चुका है और पुरानी पेंशन के लिए बड़े से बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं। बैठक में मुख्य रूप से जोगेंद्र आसन, सुरेंद्र सिंह, डा. संदीप, अमित रंगर, नरेंद्र सिंह, संदी सहित अनेक कर्मचारी नेता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment