Breaking

Saturday, November 25, 2023

डी.ए.वी स्कूल जींद के निकेतन ने जीता प्रथम पुरस्कार

*उज्जैन में छाया हरियाणा का छोरा*

डी.ए.वी स्कूल जींद के निकेतन ने जीता प्रथम पुरस्कार
जींद: डी.ए.वी स्कूल जींद के नृत्य शिक्षक निकेतन ने 18 व 19 नवंबर 2023 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में आयोजित हुए राष्ट्रीय स्तरीय नृत्योदय महोत्सव में ऑल इंडिया सीजन-6 नेशनल डांस कॉन्टैस्ट एंड फेस्टिवल में प्रथम स्थान हासिल करके विजेता बने। इस प्रतियोगिता में ओवरऑल इंडिया से सभी राज्यों के 230 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें जूनियर, सब जूनियर, सीनियर, ओपन कैटिगरी थी। जिसमें विश्व विख्यात मशहूर नृत्य निर्देशिका श्रीलंका से सरला एन भक्त व मलेशिया से स्वरा गुडबोले ने बतौर निर्णायक शिरकत की ।  हरियाणा के जींद जिले से डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल, जींद के नृत्य शिक्षक निकेतन ने वहां अपनी कला का जलवा बिखेरा। हरियाणा से चयनित हुए  वह इकलौते प्रतिभागी थे ,जिन्होंने नेशनल में  हरियाणा का नेतृत्व करके जींद के साथ-साथ हरियाणा का नाम भी रोशन किया किया। निकेतन ओपन कैटेगरी में प्रथम स्थान पर रहे। ओपन कैटेगरी में भारत के विभिन्न प्रदेशों से 45 प्रतिभागी थे। जिसमें चेन्नई, कोलकाता, गुजरात, पुणे, केरल, दिल्ली,  आंध्र प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों के 45 प्रतिभागी थे। इससे पहले भी 2008 में मास्टर निकेतन सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो बूगी वूगी में हरियाणा को रिप्रेजेंट कर चुके हैं और काफी बार नेशनल लेवल पर जींद जिले का नाम रोशन किया है। जिसमें मिस्टर दिल्ली व अन्य कई खिताब हासिल कर चुके हैं । इन के द्वारा प्रशिक्षित किए गए बच्चे सुपर डांसर सीजन -6 व डांस इंडिया डांस सीजन-4 इंडिया बेस्ट डांसर सीजन -1 में परफॉर्म कर चुके हैं। निकेतन ने अपनी मेहनत और लगन से 12 वर्ष बाद फिर अपनी प्रस्तुति दी और खिताब हासिल किया। निकेतन का अगला टारगेट टीवी रियलिटी शो डांस दीवाने है। जींद पहुंचने पर डी.ए.वी. संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक महोदय डॉ.धर्मदेव विद्यार्थी ने निकेतन को बधाई दी व सोल एंड स्पीरिट आर्ट सोसाइटी अध्यक्ष दीपक कौशिक व अन्य कई सामाजिक संगठनों ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

No comments:

Post a Comment