क्षेत्रीय युवा समारोह: एसडी महिला कॉलेज नरवाना ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी
जींद: चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा प्रायोजित पांचवें क्षेत्रीय युवा समारोह के दूसरे दिन का रंगारंग आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय जींद में किया गया। विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष एवं राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक प्रातः कालीन सत्र के मुख्य अतिथि रहे तथा चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक निदेशालय के निदेशक डॉ. विजय कुमार विशिष्ट अतिथि रहे। श्री सत्यवान मलिक ने सभी प्रतिभागियों एवं छात्राओं को हरियाणवी कला एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया तथा मंच के माध्यम से सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों को संदेश दिया कि हमारी हरियाणवी कला और संस्कृति में इतना कुछ छुपा हुआ है पर उसे सामने लाने की जरूरत है इसीलिए मैं हमेशा राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों में आए अपने विभिन्न लेखों के माध्यम से हरियाणवी संस्कृति का प्रचार प्रसार बहुत समय से करने में लगा हुआ हूं ताकि राष्ट्रीय स्तर पर हम यह संदेश दे सकें की हरियाणवी सांस्कृतिक धरोहर कितनी समृद्ध है।प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।
इस क्षेत्रीय युवा समारोह के तहत 5 कॉलेज क्रमशः राजकीय महिला महाविद्यालय जींद, 4 राजीव गांधी महाविद्यालय उचाना, 5 सनातन धर्म महिला महाविद्यालय नरवाना, 7 के. एम. राजकीय महाविद्यालय नरवाना, 6 छोटू राम किसान महाविद्यालय जींद 3 के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन के लिए कॉलेज में 3 मंच बनाए गए हैं।
दूसरे दिन प्रथम मंच पर हरियाणवी एकल नृत्य(पुरुष), कोरियोग्राफी, हरियाणवी रसिया, हरियाणवी आर्केस्ट्रा, हरियाणवी ग्रुप डांस का आयोजन किया गया।
दूसरी स्टेज पर हरियाणवी फोक सॉन्ग (सोलो), फोक इंस्ट्रुमेंटल हरियाणवी (सोलो), हरियाणवी ग्रुप सॉन्ग, फोक सॉन्ग (जर्नल), माइम, संस्कृत ड्रामा, वेस्टर्न वोकल सोलो, ग्रुप सॉन्ग वेस्टर्न, वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल सोलो का आयोजन किया गया।
परिणाम- हरियाणवी एकल नृत्य (पुरुष) में छोटू राम किसान महाविद्यालय जींद रिकमेंडिड व के. एम. राजकीय महाविद्यालय नरवाना कमेंडिड, कोरियोग्राफी में के. एम. राजकीय महाविद्यालय नरवाना रिकमेंडिड व सनातन धर्म महिला महाविद्यालय नरवाना कमेंडिड, हरियाणवी रसिया में राजकीय महिला महाविद्यालय जींद रिकमेंडिड व सनातन धर्म महिला महाविद्यालय नरवाना कमेंडिड, हरियाणवी आर्केस्ट्रा में रिकमेंडिड सनातन धर्म महिला महाविद्यालय नरवाना व छोटू राम किसान महाविद्यालय जींद कमेंडिड, हरियाणवी ग्रुप डांस में रिकमेंडिड व कमेंडिड, हरियाणवी फोक सॉन्ग (सोलो) में सनातन धर्म महिला महाविद्यालय नरवाना रिकमेंडिड व छोटू राम किसान महाविद्यालय जींद तथा राजकीय महिला महाविद्यालय जींद कमेंडिड, फोक इंस्ट्रुमेंटल हरियाणवी (सोलो) में सनातन धर्म महिला महाविद्यालय नरवाना रिकमेंडिड व छोटू राम किसान महाविद्यालय जींद कमेंडिड, हरियाणवी ग्रुप सॉन्ग में सनातन धर्म महिला महाविद्यालय नरवाना रिकमेंडिड व के. एम. राजकीय महाविद्यालय नरवाना कमेंडिड, फोक सॉन्ग (जर्नल) में सनातन धर्म महिला महाविद्यालय नरवाना रिकमेंडिड व के. एम. राजकीय महाविद्यालय नरवाना कमेंडिड, माइम में राजकीय महिला महाविद्यालय जींद रिकमेंडिड व सनातन धर्म महिला महाविद्यालय नरवाना व के. एम. राजकीय महाविद्यालय नरवाना कमेंडिड, वेस्टर्न वोकल सोलो में छोटू राम किसान महाविद्यालय जींद रिकमेंडिड व सनातन धर्म महिला महाविद्यालय नरवाना कमेंडिड, ग्रुप सॉन्ग वेस्टर्न में सनातन धर्म महिला महाविद्यालय नरवाना रिकमेंडिड, वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल सोलो में छोटू राम किसान महाविद्यालय रिकमेंडिड व सनातन धर्म महिला महाविद्यालय नरवाना कमेंडिड रही। यह जानकारी राजकीय महिला महाविद्यालय की प्रेस प्रवक्ता डॉ. सुमिता आशरी ने दी।
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक निदेशालय के निदेशक डॉ. विजय कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. जसवीर सिंह, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री जय नारायण गहलावत, सह-संयोजक श्री नरेंद्र कुमार तथा श्रीमती अमरजीत कौर व सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. उर्मिला शर्मा कार्यक्रम आयोजन सचिव की देखरेख में यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक पांचवां क्षेत्रीय युवा समारोह संपन्न हुआ। स्टेज 1 के मंच का सफल आयोजन डॉ. सुमिता आशरी व डॉ. मनोज कुमार के द्वारा किया गया। स्टेज 2 के मंच का सफल आयोजन डॉ. सोनल जैन व डॉ. रितु के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment