Breaking

Monday, November 20, 2023

रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर चढ़ा व्यक्ति, ना किसी से बात ना कोई जवाब

रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर चढ़ा व्यक्ति, ना किसी से बात ना कोई जवाब
पुलिस ने किया ओवरब्रिज पर चढ़े व्यक्ति को उतारने का प्रयास, नहीं सुना किसी की बात
लोगों का लगा हजूम, उतारने की कवायद
जींद : जिला कारागार के पीछे ओवरब्रिज पर उस समय हडकंप मच गया जब एक व्यक्ति ओवरब्रिज के 60 फुट तक ऊपर तक पोल पर चढ़ गया। ओवरब्रिज पर चढ़े व्यक्ति को देखने के लिए लोगों का हजूम लग गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर शहर थाना पुलिस, सिविल लाइन थान पुलिस, रोहतक रोड चौकी, रेलवे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और ओवरब्रिज पर चढ़े व्यक्ति को उतारने का प्रयास किया लेकिन ओवरब्रिज पर चढ़े व्यक्ति ने सभी नजरअंदाज कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि ओवरब्रिज पर चढ़े व्यक्ति ने शराब पी हुई है। वह कृष्णा कालोनी का रहने वाला है तथा ऑटो चलाने का कार्य करता है। फिलहाल पुलिस ओवरब्रिज पर चढ़े व्यक्ति को उतारने की मशक्कत कर रही है।जिला कारागार के पीछे रेलवे लाइन के निकट रेलवे ओवरब्रिज के 60 फुट ऊपर तक एक व्यक्ति चढ़ गया। आसपास के लोगों ने जब देखा तो वहां जाम जैसी स्थिति बन गई। हालांकि लोगों ने भी ओवरब्रिज पर चढ़े व्यक्ति को नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। बाद में 
सिविल लाइन थान पुलिस, रोहतक रोड चौकी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और ओवरब्रिज पर चढ़े व्यक्ति से बात करने का प्रयास किया लेकिन उसने उनकी भी नहीं सुनी और धुम्रपान करने लगा। ओवरब्रिज पर चढ़े व्यक्ति का नाम बिंद्र बताया जा रहा है। लगभग एक घंटे से रेलवे लाइन के निकट लोगों का हजूम जमा है। न तो वह किसी से बात कर रहा है और न ही किसी की बातों का जवाब दे रहा है। फिलहाल पुलिस ओवरब्रिज पर चढ़े व्यक्ति को उतारने का प्रयास कर रही है।

No comments:

Post a Comment