मकान का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी
जींद: बैंड मार्केट स्थित कुम्हारन मोहल्ला में बीती रात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़ कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरी के समय परिवार लुधियाना रिश्तेदारी में गया हुआ था। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्यों को जुटाया। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बैंड मार्केट स्थित कुम्हारन मोहल्ला निवासी रिषी कुमार जींद में बतौर पत्रकार कार्य करता है। रिश्तेदारी में मौत होने पर रिषी अपने परिवार सहित लुधियाना (पंजाब) गया हुआ था। पीछे से चोरों ने बीती रात को मकान का ताला तोड़ दिया और लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना का उस समय पता चला जब पड़ोसियों ने मकान के ताले टूटे हुए देखे। जिस पर चोरी की सूचना रिषी को दी गई।
No comments:
Post a Comment