Breaking

Monday, February 12, 2024

शिविर में की गई 850 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच

शिविर में की गई 850 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच
जींद : ( संजय कुमार) स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित 'EKAM N90' गांव मिर्चपुर के प्राइमरी स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 14 डाक्टरों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
विशेषज्ञों की टीम में हड्डी रोग, शिशु रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ शामिल रहे। स्वास्थ्य शिविर में खून की जांच, ECG की जांच फ्री की गई। इस शिविर में करीब 850 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
डॉ. विजेंद्र ढांडा ने बताया कि आस पास के गांवों में स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया की उनका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देना है। 
डॉ. विजेंदर ढांडा ने प्राइमरी स्कूल के अध्यापकों,स्कूल के मुखिया विजेंद्र गिल, नरेंद्र गिल, , विक्रम का कैम्प में सहयोग करने पर धन्यवाद व्यक्त किया। इस शिविर में डॉ. सोनल, डॉ. प्रतिभा, डॉ. सुरेन्द्र, डॉ. रघुवीर पूनिया,  डॉ. मोनिका, डॉ. मनोज, डॉ. कमल, डॉ. विवेक, डॉ. ललित, डॉ.संदीप, डॉ. संदीप सोनी, दीपक,संदीप उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment