Breaking

Tuesday, February 13, 2024

जींद की रेखा इन्सां की मृत्यु के बाद उसकी देह को रामा मैडिकल कालेज में रिसर्च के लिए दिया दान

जींद की रेखा इन्सां की मृत्यु के बाद उसकी देह को रामा मैडिकल कालेज में रिसर्च के लिए दिया दान 
जींद :( संजय कुमार) रेखा इन्सां की मृत्यु के बाद परिजनों ने पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन मानवता भलाई की प्रेरणा पर चलते हुए मृत देह को रामा मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर, हापुड़ (यूपी) में इन्सानियत के लिए शरीर दान किया जिससे मेडिकल छात्र रिसर्च कर बीमारियों के ईलाज को खोज सकें।
अपने जीवनकाल में रेखा इन्सां द्वारा यह प्रण लिया गया था कि उसकी मृत्यु के बाद उसका शरीर चिकित्सा अनुसंधान के लिए दान कर दिया जाए ताकि मेडिकल छात्रों को मानव शरीर के बारे में बेहतर ज्ञान मिल सके और वे मानवता की बेहतर सेवा कर सकें।जींद से डेरा सच्चा सौदा के अनुयाइयों द्वारा यह पांचवा शरीर दान है इससे पहले चार डेरा प्रेमियों की मृत्यु के बाद परिजनों ने पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन से चार शरीर दान किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment