Breaking

Friday, May 24, 2024

अनूप सिंह द्रोणाचार्य अवार्डी एसपी (से.नि.) प्रत्याशी सोनीपत लोकसभा

अनूप सिंह द्रोणाचार्य अवार्डी एसपी (से.नि.) प्रत्याशी सोनीपत लोकसभा 
इण्डियन नेशनल लोक दल के सोनीपत लोकसभा प्रत्याशी अनूप सिंह दहिया द्रोणाचार्य अवार्डी पुलिस अधीक्षक (से.नि.) राष्ट्रपति पुलिस पदक विजेता अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच ने चुनाव अभियान के तहत लोकसंपर्क कार्यक्रम और रोड शो के दौरान सैकड़ों ट्रेक्टरों पर किसानों सहित भारी संख्या में हज़ारों खिलाडियों महिलाओं युवाओं एवम् पूर्व सैनिकों कर्मचारियों के साथ सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में खरखोदा गन्नोर राई गोहाना बरोदा सोनीपत विधानसभा क्षेत्र का तूफ़ानी दौरा किया । इस मौक़े पर अनूप सिंह पहलवान ने बताया कि हरियाणा प्रदेश का सर्वांगीण विकास चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी ने वर्ष वर्ष 1999 से 2004 के कार्यकाल में किया और हरियाणा प्रदेश का बजट सकारात्मक रखा और राजस्व में बढ़ोतरी की  । इसी प्रकार खेल नीति बनाई जिसके नतीजे हमें आज एशियन ओलम्पिक और अन्य अंतर्रराष्ट्रीय प्रतियोगितायों में दिखाई देते हैं । सामाजिक न्याय और आधिकारिता के क्षेत्र में ताऊ देवीलाल ने बुजुर्गों के लिए सम्मान पेन्शन योजना लागू की और सभी वर्गों के हित में कार्य किए जिसके फलस्वरूप हरियाणा प्रदेश की 90 में से 87 विधानसभा सीटों पर हरियाणा प्रदेश की जनता ने विजय दिलवाई । ताऊ देवीलाल ने प्रदेश और देश की राजनीति में अहम भूमिका निभाई जिसका पालन करते हुए चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा प्रदेश को विकास की गति दी एवम् गुरुग्राम शहर को सूचना प्रोद्योगिकी का केंद्र बनाया एवम् देश दुनिया में हरियाणा की विशेष पहचान बनाई । अपनी पार्टी के मैनिफेस्टो संबंधी घोषणाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इण्डियन नेशनल लोक दल की सरकार बनने पर प्रत्येक वर्ग की समस्याओं को दूर करके सुविधाएँ जुटाई जाएँगी । कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के साथ साथ खिलाड़ियों के लिए विशेष योजना बनाकर कोच खिलाड़ियों की भर्ती के साथ साथ नक़द इनाम और पदोन्नति की व्यवस्था की जाएगी । खेल इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार का काम करेंगे । प्रत्येक परिवार में नौकरी और बेरोज़गार को इक्कीस हज़ार रुपए बेरोज़गारी भत्ता देने का काम किया जाएगा। भय भ्रष्टाचार से प्रदेश को मुक्ति देने का काम करेंगे और बेघरों को पक्के मकान एवम् महँगाई से प्रदेश को मुक्ति दिलवाने का काम करेंगे ।  इसी क्रम में खेल रत्न अभय सिंह चौटाला जी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश के विकास और हक़ अधिकारों को प्राप्त करने हेतु अपनी आवाज संसद में पहुँचाने के लिए इण्डियन नेशनल लोक दल के सभी प्रत्याशियों को हरियाणा के सभी सुधि और सम्मानित मतदाताओं को अपने हक़ में मतदान करने एवम् साथ देने का आवाहन किया। 
पूरे प्रदेश में संचार परिवहन बिजली पानी रोज़गार जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ खेल शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा की व्यवस्था बेहतर बनाई जाएगी । इस मौक़े पर भारी संख्या में युवा महिलाएँ किसान खिलाड़ी वकील सेवानिवर्त कर्मचारीयों सहित इण्डियन नेशनल लोक दल के पदाधिकारियों सहित कई क्षेत्रीय पार्षद और सरपंच एवम् अन्य गणमान्य मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment