Breaking

Friday, October 25, 2024

राजकीय विद्यालय, राजपुरा में 28 अक्टूबर को सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन

राजकीय विद्यालय, राजपुरा में 28 अक्टूबर को सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन
जींद : 28 अक्टूबर को राजकीय विद्यालय, गांव राजपुरा, जिला जींद में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन सतर्कता विभाग, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ द्वारा राजकीय विद्यालय, राजपुरा के सहयोग से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में सतर्कता के प्रति जागरूकता फैलाना और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनसमर्थन को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम की शुरुआत एक विशाल रैली से होगी, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ गाँव के प्रतिष्ठित व्यक्ति और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग भाग लेंगे। यह रैली पूरे गाँव में निकाली जाएगी और लोगों को सतर्कता के महत्व और भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण के संदेश के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमती पिंकी मित्तल और सतर्कता अधिकारी श्री देवांग कुमार वोरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। दोनों अतिथि इस मौके पर सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी अभियानों के महत्व पर प्रकाश डालेंगे और लोगों को इन अभियानों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा, गाँव के प्रबुद्ध नागरिकों और क्षेत्र के सर्वेयरों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है ताकि वे इस सामाजिक और नैतिक अभियान में सक्रिय भूमिका निभा सकें।
यह जानकारी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, जींद कार्यालय के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, श्री मंदीप नैन द्वारा दी गई। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग के लिए राजकीय विद्यालय, राजपुरा के प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया। श्री नैन ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से न केवल युवाओं में बल्कि समाज के सभी वर्गों में सतर्कता और नैतिकता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सकती है।
कार्यक्रम में सतर्कता से संबंधित विविध सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें विद्यार्थियों और आम जनता को सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इन सत्रों में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा सतर्कता के महत्व और भ्रष्टाचार के समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर चर्चा की जाएगी।

समापन और धन्यवाद: कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा और सतर्कता की शपथ दिलाई जाएगी। इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों का भी सम्मान किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment