अहमदाबाद : अहमदाबाद में एक वकील ने फर्जी कोर्ट लगाकर जमीन विवाद में फैसला सुनाने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आरोपी मॉरिस सैमुअल क्रिश्चियन ने खुद को जज बनाकर सरकारी जमीन पर आदेश दे दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही उससे पूछताछ भी की जा रही है।
गुजरात के अहमदाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक वकील ने फर्जी कोर्ट लगाकर विवादित जमीन पर फैसला सुना दिया। आरोपी वकील मॉरिस सैमुअल क्रिश्चियन ने खुद को जज घोषित कर, बाकायदा कोर्ट की कार्यवाही चलाई और सरकारी जमीन पर फर्जी आदेश जारी कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment