Breaking

Monday, March 24, 2025

प्रोपर्टी डीलर से घर में घुस कर मांगी 20 लाख की फिरौतीपीडि़त तथा आरोपित रहने वाले हैं एक ही गांव के

प्रोपर्टी डीलर से घर में घुस कर मांगी 20 लाख की फिरौती
पीडि़त तथा आरोपित रहने वाले हैं एक ही गांव के
पुलिस ने एक बदमाश को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ  दर्ज किया रंगदारी का मामला
आरोपित बदमाश के खिलाफ  हैं हत्या समेत 17 अन्य आपराधिक मामले
जींद : श्याम नगर में प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुस कर असलहा के बल पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। शहर थाना पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर की शिकायत पर एक बदमाश को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ चौथ मांगने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। रंगदारी मांगने वाले बदमाश पर हत्या, लूटपाट, जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मूल रूप से गांव दालमवाला हाल आबाद श्याम नगर निवासी विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह प्रोपर्टी डीलर का कार्य करता है। 20 मार्च की देर रात को उसके गांव का ही पुनीत उर्फ  कड़वा लगभग आधा दर्जन युवकों के साथ घर आया। वह घर में घुसे युवकों को नही जानता था। आरोपित ने बताया कि वह पुनीत कड़वा है। उसे पिस्तौल दिखाते हुए 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। आरोपित ने कहा कि 20 लाख रुपये दे दो नही तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार दूंगा। आरोपित उसे दो दिन की मोहलत देते हुए धमकी देता हुआ। अपने साथियों के साथ चला गया। आरोपित पुनीत उर्फ  कड़वा के पास पिस्तौल और दूसरे युवकों के हाथ में डंडे थे। उसे और उसके परिवार को कड़वा से जान माल का खतरा बना हुआ है। शहर थाना पुलिस ने विकास की शिकायत पर पुनीत उर्फ कड़वा को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ  रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने, आम्र्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित पुनीत उर्फ  कड़वा के खिलाफ  जींद के अलावा प्रदेश में कई स्थानों पर हत्या, लूटपाट, शस्त्र अधिनियम जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह जमानत पर आया हुआ है। 
शहर थाना के जांच अधिकारी समरजीत ने बताया कि शिकायत के आधार पर फिलहाल मामला दर्ज कर दिया गया है। आरोपित की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

No comments:

Post a Comment