सभी कन्याओं ने एक ही पंडाल के नीचे एक साथ निभाई जयमाला की रस्म
समारोह में फेरे भी सामूहिक हुए, हजारों लोग इस समारोह के बने साक्षी
अपने बच्चों को मोबाइल से बचा कर रखें : डा. मिड्ढा
जींद : अर्जुन स्टेडियम में रविवार को अनोखा संगम देखने को मिला। समारोह का आयोजन युवा मित्र मंडल द्वारा किया गया। एक साथ 35 सौभाग्यवती कन्याएं एक साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंधी। इन सभी 35 सौभाग्यवती कन्याओं ने एक ही पंडाल के नीचे एक साथ जयमाला की रस्म निभाई। समारोह में फेरे भी सामूहिक हुए। हजारों लोग इस समारोह के साक्षी बने। समारोह में 35 दूल्हे ढोल नगाड़ों और बारातियों के साथ अपनी दुल्हनियां को लेने पहुंचे। जहां पहले से ही सजी संवरी 35 दुल्हनें अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी। इस समारोह में हर वह रस्म निभाई गई जो एक दूल्हा और दुल्हन के बीच निभाई जाती है। यहां पहले बारातियों का स्वागत किया गया। फिर जयमाला की रस्म निभाई गई। फिर नाच गाने हुए और उसके बाद प्रीतिभोज हुआ। अंत में फेरे हुए। फिर बाबुल की दुआएं लेती जा के गाने के साथ विदाई की रस्म की गई। समारोह में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। समारोह में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा, समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल, नगर परिषद अध्यक्ष डा. अनुराधा सैनी, डा. रजनीश जैन, सावर गर्ग सहित अन्य गणमान्य लोगों ने ने दूल्हा-दुल्हनों को आर्शीवाद दिया। अपने बच्चों को मोबाइल से बचा कर रखें : डा. मिड्ढा
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि युवा मित्र मंडल की टीम प्रतिवर्ष गरीब कन्याओं की शादी करवा कर पुण्य का काम कर रही है, यह बहुत ही नेक कार्य है। आज का समय मोबाइल का समय हो गया है। मोबाइल से हमारे बच्चे बिगड़ रहे हैं। सभी माता-पिता से वो अनुरोध करते हैं कि अपने बच्चों को मोबाइल से बचा कर रखें। मोबाइल ने हमारे समाज की हंसी, खुशी छीन ली है। मोबाइल में अच्छे गुण भी बहुत हैं परंतु हमारे बच्चे अवगुणों की तरफ जा रहे हैं। इस अवसर पर डा. कृष्ण मिड्ढा ने दो लाख 51 हजार रुपये युवा मित्र मंडल को कन्यादान के रूप में दिए हैं। डा. कृष्ण मिड्ढा ने यहां संस्था को आश्वासन दिया कि अगर कमी रह जाती है तो उनके निवास स्थान पर आ जाइएगा, वो और अधिक रुपये देने के लिए तैयार हूं।
जरूरतमंद कन्याओं की शादी करवाना सबसे बड़ा पुण्य
युवा मित्र मंडल के प्रधान पवन सिंगला, जसबीर सैनी ने कहा कि जरूरतमंद कन्याओं की शादी करवाना सबसे बड़ा पुण्य हैं और आज युवा मित्र मंडल के पदाधिकारी एक साथ 35 कन्याओं की शादी करवा कर पुण्य के भागी बने हैं। इस आयोजन की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। इस तरह के आयोजन निश्चित तौर पर आज के समय की जरूरत है। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से जरूरतमंद परिवार भी समाज की मुख्यधारा से जुडऩे लगेंगे। संस्था द्वारा यह आठवां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया है।
संस्था ने पिता की तरह सभी बेटियों को दिया जरूरत का समान : सिंगला
संस्था के प्रधान पवन सिंगला ने कहा कि संस्था के पदाधिकारी काफी दिनों से इस सामूहिक विवाह समारोह को कामयाब बनाने में जुटे हुए थे। उन्होंने बताया कि आज इस सामूहिक विवाह समारोह में दुल्हन को जरूरत का वह हर सामान दिया गया जो एक पिता अपनी बेटी की विदाई पर देता है। पवन सिंगला ने कहा कि युवा मित्र मण्डल 2014 से गरीब कन्याओं की सामूहिक शादियां करवाता आ रहा है। अभी तक यह मंडल 845 कन्याओं को विवाह का समान दे चुकी है।
No comments:
Post a Comment