Breaking

Sunday, March 30, 2025

माता के जयकारे लगाते हुए बनभौरी धाम के लिए हुए रवाना

माता के जयकारे लगाते हुए बनभौरी धाम के लिए हुए रवाना

यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन, जयकारे और
भक्ति गीतों के माध्यम से वातावरण को बना दिया भक्तिमय
जींद : जय मां बनभौरी सेवा समिति जींद द्वारा आज मां बनभौरी देवी महिमा मंगल पाठ एवं विशाल ध्वजा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों महिलाओं, पुरूष और बच्चों ने भाग लिया। इस धार्मिक आयोजन में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के प्रतिनिधि राजन चिल्लाना, अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल, रायपुर के प्रमुख समाजसेवी अनिल कुमार गर्ग, अग्रोहा धाम जींद के प्रधान अशोक गोयल, जियालाल गोयल समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए। सभी अतिथियों ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।
*भव्य मंगल पाठ का आयोजन*

सबसे पहले बनखंड महादेव मंदिर में बनभौरी धाम के पुजारी सोनू कौशिक और भजन प्रवाहक पंडित रमेश कौशिक द्वारा कई घंटो तक मंगल पाठ का आयोजन किया गया। जीन्द में पहली बार इस प्रकार के मंगल पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता की महिमा का गुणगान किया और भक्तिभाव से भजनों का आनंद लिया। मंदिर परिसर जय माता दी के जयकारों से गूंज उठा।
*विशाल ध्वजा यात्रा निकाली गई*

मंगल पाठ के बाद दोपहर में बनखंड महादेव मंदिर से बनभौरी धाम तक विशाल शोभायात्रा और पैदल ध्वजा यात्रा निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु हाथों में ध्वजा लिए माता के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए। यह यात्रा बनखंड महादेव, देवीलाल चौक, अंडरपास, चक्कर रोड, घंटाघर, बैक रोड, रामराये गेट, झांझ गेट, पटियाला चौक से होती हुई बनभौरी धाम के लिए रवाना हुई।
*धार्मिक उत्साह और आस्था का संगम*

यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन, जयकारे और भक्ति गीतों के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने पूरे उत्साह के साथ यात्रा में भाग लिया। बनभौरी धाम पहुंचने पर विशेष आरती और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
*ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित*

जय मां बनभौरी सेवा समिति के प्रधान सुनील गोयल ने बताया कि यह आयोजन ऐतिहासिक रूप से सफल रहा और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे। आज के इस कार्यक्रम में रजनीश जैन, सावर गर्ग, रामधन जैन, राजकुमार भोला, मनजीत सिंह, सुनील गोयल, सोनू जैन, अश्वनी सिंगला, सुनील गर्ग, जितेन्द्र गर्ग, शिव कुमार गोयल, अमित मितल, लक्ष्मण गर्ग, नीरज जिंदल, गौरव मितल, प्रतीक गर्ग, सुनील बंसल, जय मंगला, अनिल अग्रवाल, अजय बंसल, निपुण जैन, अरुण सिंगला, पुलकित बिंदल, मुकेश गोयल, विजय गोयल, नरेश रोहिल्ला, सुनील मितल, दीपक गर्ग, दीपक गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment