Breaking

Sunday, May 11, 2025

किरण और सुमन वल्र्ड चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बैंगलोर रवाना

किरण और सुमन वल्र्ड चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बैंगलोर रवाना
जींद :जींद की रोइंग खिलाड़ी किरण और सुमन आगामी सीजन में होने वाली वल्र्ड चैंपियनशिप में भाग लेेने के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के लिए बैंगलोर रवाना हो गई हैं। किरण और सुमन सीनियर कैटेगरी में अपना दमखम दिखाएंगी। बैंगलोर में ट्रायल के बाद दोनों खिलाड़ी भारतीय महिला टीम के साथ हैदराबाद के लिए कैंप रवाना होंगी। किरण डाहौला गांव से है और सुमन संगतपुरा गांव से है।
कोच चांद चहल ने बताया कि अंडर 23 वल्र्ड चैंपियनशिप जर्मनी में जुलाई माह की शुरुआत में होने की संभावना है। वहीं एशियन चैंपियनशिप भोपाल में नवंबर में नवंबर माह में होगी। चहल ने बताया कि एशियन चैंपियनशिप 20 साल बाद भारत में हो रही है। इससे पहले 2005 में हैदराबाद में एशियन चैंपियनशिप हुई थी। ऐसे में भारत को लंबे समय के बाद एशियन चैंपियनशिप की मेजबानी करने का मौका मिला है। हरियाणा रोइंग की सचिव कमला दलाल और कोच चांद चहल ने बताया कि 22 वर्षीय किरण ने पिछले साल एशियन गेम्स और वल्र्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भाग लिया थाए जबकि इस साल फरवरी माह में हुए नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल था। वहीं 19 वर्षीय सुमन का नेशनल गेम्स फरवरी में गोल्ड और अगस्त 2024 में हुई जूनियर एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था।

No comments:

Post a Comment