अनिरुद्धाचार्य के बिगड़े बोल
- पहले 14 वर्ष की उम्र में लड़कियों की शादी हो जाती थी, वो परिवार में घुल मिल जाती थीं लेकिन अब लड़कियां लाते हैं 25 साल की जो 4 जगह मुंह मार के आती हैं.
- आज कल की पत्नियां जो ज्यादा पैसे कमाता है उसके साथ भाग जाती हैं. इन्हें चुराने रावण आता तो ये उचककर खुद बैठ जातीं. ये खुद रावण को लेटर लिखती कि हम यहां पर हैं, आ जाओ हमें चुराने के लिए.
- किन बेटियों के टुकड़े हो रहे हैं? उन बेटियों के जिनके मां-बाप ने सही वक्त पर संस्कार नहीं दिए. काश संस्कार दिया होता. बेटियों ने अगर संस्कार को फॉलो किया होता तो उन लोगों के इतने टुकड़े नहीं होते.
- आज कल की लड़कियां पढ़ाई के बहाने घर से निकलती हैं लेकिन वे गलत रास्ते पर चली जाती हैं. संस्कारों की कमी के कारण उनका भविष्य खराब होता है
- महिलाओं को नौकरी करने की जरूरत नहीं है. उनका काम घर संभालना और बच्चों को संस्कार देना है
- कलियुग में आप वेश्या को वेश्या नहीं कह सकते
No comments:
Post a Comment