Breaking

Monday, August 4, 2025

यदि आपको आपके आस-पास के क्षेत्र मे कहीं भी कोई सन्देह जनक व्यक्ति या अवैध रुप से रह विदेशी नागरिक जैसे बांगलादेशी , पाकिस्तानी , रोहिंग्या मिले तो तुरन्त निम्न लिखित नम्बरों पर सुचना दें ।

यदि आपको आपके आस-पास के क्षेत्र मे कहीं भी कोई सन्देह जनक व्यक्ति या अवैध रुप से रह विदेशी नागरिक जैसे बांगलादेशी , पाकिस्तानी , रोहिंग्या मिले तो तुरन्त निम्न लिखित नम्बरों पर सुचना दें ।  8814011509, 8814011525,112 , 01681-246809 
जींद : पुलिस अधीक्षक जींद (SP JIND) कुलदीप सिंह भा.पु.से. ने बताया कि हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रुप में पूरे भारत  में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है । इस वर्ष भी बडे  हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा  इस अवसर पर विदेशी ताकतों व संदिग्ध व्यक्तियों द्दारा भारत की सम्प्रभूता , अंखडता को प्रभावित करने की कोशिश की जा सकती है । हाल ही मे कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में  स्थित पर्यटन स्थल बैसरन घाटी मे दिनांक 22.04.2025 को बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमे 26 लोगो की मौत हो गई , जबकि कई लोग घायल हो गए थे । उक्त घटना को देखते हुए व स्वतंत्र दिवस के अवसर पर आप सभी सर्वसाधारण को सुचित किया जाता है कि यदि आपको आपके आस-पास के क्षेत्र मे कहीं भी कोई सन्देह जनक व्यक्ति या अवैध रुप से रह विदेशी नागरिक जैसे बांगलादेशी , पाकिस्तानी , रोहिंग्या मिले तो तुरन्त निम्न लिखित नम्बरों पर सुचना दें ।   8814011509 ,8814011525 ,112 , 01681-246809

No comments:

Post a Comment