Breaking

Saturday, October 11, 2025

रंगोली, दिया मेकिंग, कार्ड मेकिंग, मेहदी प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को किया गया पुरस्कृत

रंगोली, दिया मेकिंग, कार्ड मेकिंग, मेहदी प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को किया गया पुरस्कृत
जीन्द : आज दीपावली महोत्सव के उपलक्ष्य में अर्बन एस्टेट में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का रिजल्ट भी साथ ही घोषित कर दिया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. राजकुमार गोयल, साइकोलॉजिस्ट किरण सिंधु, अंकिता खटकड़, राकेश श्योकंद एवं अजय सैनी प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि राजकुमार गोयल के करकमलों से पुरस्कृत भी किया गया।
मेहंदी प्रतियोगिता में राधिका प्रथम, निशा द्वितीय व सपना तृतीय रही। कार्ड मेकिंग व वंश प्रथम, भावना द्वितीय व सन्नी तृतीय स्थान पर रहे। दीप मेकिंग में लक्षिता प्रथम, मोम्पी पाल व मेघा सिंगला द्वितीय व रिया तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में सिमरन प्रथम, निशांत, प्रवेश व आशीष द्वितीय व वंदना और राधिका तृतीय स्थान पर रहे। सिमरन की रंगोली ने तो डिजिटल साक्षरता एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व को खूबसूरती से प्रदर्शित किया।

No comments:

Post a Comment