जींद पुलिस की बड़ी कामयाबी
फर्नीचर एसोसिएशन के सदस्य विजेंद्र गोयल के घर हुई 25 लाख की चोरी का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार
व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल ने जींद के एसपी कुलदीप सिंह और उनकी टीम का जताया आभार।
जींद : किसी भी तरह का क्लू न होने के बावजूद जींद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्नीचर एसोसिएशन जींद के सदस्य विजेंद्र गोयल के घर हुई 25 लाख रुपए की चोरी की वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से सोने के गहने, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। फर्नीचर एसोसिएशन जींद के संरक्षक एवं व्यापार मंडल हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल ने चोरी की गुत्थी सुलझाने पर जींद के एसपी कुलदीप सिंह और उनकी टीम का आभार जताया है।
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि जींद पुलिस अवैध गतिविधियों और अपराधों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना शहर जींद पुलिस ने चोरी की इस बड़ी वारदात का खुलासा किया है। डिटेक्टिव स्टाफ जींद के इंचार्ज पीएसआई चंद्रपाल ने जानकारी दी कि 20 सितम्बर 2025 को दिनेश कुमार वासी जींद ने शिकायत दी थी कि रात में अज्ञात चोरों ने उनके घर से 2 सोने की चैन,4 सोने की चूड़ियां, 2 सोने के सेट, लगभग ₹3,90,000 नकद, और 2 मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे।
इस शिकायत पर थाना शहर जींद में मुकदमा नं. 333 दिनांक 20.09.2025 धारा 305, 331(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुराग जुटाए और 22 अक्टूबर 2025 को गुप्त सूचना पर आरोपी विजय उर्फ कालिया (वासी जींद) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से ₹4,000 नकद, 2 सोने की चैन, 2 सोने के कंगन और एक सैमसंग मोबाइल बरामद किया। आरोपी को अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेजा गया है।
एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि जींद पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और संपत्ति की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि समाज में शांति, कानून व्यवस्था और जनता का विश्वास कायम रहे।”
No comments:
Post a Comment