Breaking

Saturday, October 11, 2025

दो पत्नियों ने एक ही पति के लिए रखा करवाचौथ का व्रत, दोनों ने साथ में की पूजा, तोड़ा उपवास

दो पत्नियों ने एक ही पति के लिए रखा करवाचौथ का व्रत, दोनों ने साथ में की पूजा, तोड़ा उपवास
उतर प्रदेश : आगरा में युवक द्वारा अपनी दो पत्नियों को एक साथ करवा चौथ का व्रत खुलवाने का वीडियो सामने आया है। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों पत्नियां अपने पति के साथ खुश हैं और एक साथ ही सभी रहते हैं। उनका मानना है कि जहां प्यार होता है, वहां कलह नहीं होती है। 
मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नगला बिहारी का है। यहां के निवासी रामबाबू निषाद की दो पत्नियां हैं। दोनों पत्नियों ने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। उन्होंने दोनों को एक साथ व्रत खुलवाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। देखते ही देखते यह वायरल हो गया। रामबाबू निषाद का कहना है कि जीवन साथी साथ दे तो सब कुछ मुमकिन है।
यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। दोनों पत्नियों ने एक साथ पति की लंबी आयु के लिए सुबह से करवाचौथ का व्रत रखा। इसके बाद शाम के समय दोनों ने पूजा के बाद एक साथ चंद्रमा के दर्शन करते हुए अर्घ्य दिया। इसके बाद दोनों पत्नियों ने एक साथ अपने पति के गले मे फूलों की माला डालकर पैर छुए। उसके बाद रामबाबू निषाद के हाथ से पानी पीते हुए अपना व्रत खोला।
वायरल वीडियो में युवक नीले शर्ट में नजर आ रहा है। वहीं, दोनों पत्नियां एक जैसी साड़ी में हैं और वह युवक को माला पहना रही हैं। इसके बाद युवक भी दोनों को माला पहनाते हुए नजर आ रहा है। फिर युवक ने दोनों पत्नियों के साथ परिवार के बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिए। जानकारी के मुताबिक पति और दो पत्नियों का एक वीडियो साल 2023 में भी करवा चौथ के दिन का वायरल हुआ था।

No comments:

Post a Comment