*आईजी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई. पूरन कुमार, आत्महत्या मामले में अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो बसपा उतरेगी सड़कों पर - कृष्ण जमालपुर*
*उच्च पदों पर कार्यरत दलित अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश में आम दलित की स्थिति और भी दयनीय है।*
*पीड़ित परिवार की मांग के अनुसार सुसाइड नोट में नामजद सभी आरोपियों के खिलाफ उनके नाम के साथ मुकदमा दर्ज हो और उन्हें तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए*
जींद : अक्टूबर बहुजन समाज पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण जमालपुर ने जारी एक बयान में कहा कि देश एवं प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है दलित कर्मचारियों , अधिकारियो, वह प्रदेश की जनता का लगातार उत्पीड़न हो रहा है, बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी के दिशा निर्देश पर बहुजन समाज पार्टी हरियाणा की यूनिट चंडीगढ़ में पीड़ित परिवार से मिली और प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि हरियाणा राज्य में आईजी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई. पूरन कुमार, जिनकी पत्नी भी स्वंय हरियाणा की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं, द्वारा जातिवादी शोषण व प्रताड़ना के कारण की गयी आत्महत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। ख़ासकर दलित व बहुजन समाज के लोग काफी उद्वेलित हैं। यह अति-दुखद व अति-गंभीर घटना ख़ासकर एक सभ्य सरकार के लिये शर्मनाक है और यह साबित करती है कि लाख दावों के बावजूद जातिवाद का दंश कितना अधिक ख़ासकर शासन-प्रशासन में हावी है और सरकारें इसको रोक पाने में विफल साबित हो रही हैं। वैसे यह सब सरकार की नीयत व नीति की बात ज्यादा है।इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की समयबद्ध स्वतंत्र व निष्पक्ष जाँच होना चाहिये और इसके लिये दोषियों को सख़्त सज़ा मिलनी चाहिये ताकि सभ्य समाज को शर्मिन्दा करने वाली ऐसी दर्दनाक घटनायें दोबारा कहीं ना होने पायें। हरियाणा सरकार इस घटना को पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से ले तथा इसकी भी लीपापोती करने का प्रयास ना करे तो यह उचित होगा। जाँच के नाम पर खानापूर्ति भी नहीं होनी चाहिये, जैसा कि आरोप लगने शुरू हो गये हैं। माननीय सुप्रीम कोर्ट व केन्द्र सरकार भी इस घटना का उचित संज्ञान ले तो यह बेहतर।
ऐसी घटनाओं से ख़ासकर उन लोगों को ज़रूर सीख लेनी चाहिये जो एससी, एसटी व ओबीसी आरक्षण को आर्थिक स्थिति से जोड़ कर क्रीमी लेयर की बात करते हैं, क्योंकि धन व पद पा लेने के बाद भी जातिवाद उनका पीछा नहीं छोड़ता है और हर स्तर पर जातिवादी शोषण, अत्याचार व उत्पीड़न लगातार जारी रहता है, जिसकी ताज़ा मिसाल हरियाणा की वर्तमान घटना है।
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण जमालपुर ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो इस मामले पर बहुजन समाज पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होगी।
No comments:
Post a Comment