उचाना कलां में बन रहा है 25 लाख की लागत से शौचालय
काफी समय से की जा रही थी शौचालय की मांग
जींद : उचाना कलां में पशु अस्पताल के पास नगर पालिका द्वारा करीब 25 लाख की लागत से शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है। काफी लंबे समय से ग्रामीणोंए यात्रियों एवं राहगीरों द्वारा इसकी मांग की जा रही थी। सबसे बड़ी समस्या यहां पर महिला शौचालय नहीं होने की थी। नगर पालिका द्वारा यहां पर महिलाए पुरूषों के लिए शौचालय का निर्माण कार्य शुरू करवाने से मांग पूरी हो गई है। यहां बस स्टॉप होने के चलते हिसारए हांसीए लितानी सहित अन्य गांव में जाने वाले यात्रियों की संख्या यहां काफी ज्यादा होती है।
अमन, सुनील, राजबीर ने कहा कि शौचालय नहीं होने के चलते काफी परेशानी का सामना विशेषकर महिलाओं को करना पड़ रहा है। कोई भी महिलाओं के लिए शौचालय लाइन पार नहीं है। नगर पालिका द्वारा अब शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है। इसका काम शुरू होने से जो मांग की जा रही थी वो पूरी हुई है। नपा सचिव अशोक डांंगी ने कहा कि दो शौचालय नगर पालिका द्वारा बनाने है। एक लाइन पार उचाना कलां में बन रहा है जिस पर करीब 25 लाख रुपए खर्च होंगे।
No comments:
Post a Comment