रोडवेज बसों में लगेंगी एंटी फोग सेफ्टी लाइट
धुंध के मौसम को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने उठाया कदम
बसों में रिफ्लेक्टर टेप भी लगवाई जाएंगी
जींद : धुंध के मौसम को देखते हुए रोडवेज बसों में एंटी फोग सेफ्टी लाइट लगवाए जाएंगी। इसके साथ-साथ बसों में रिफ्लेक्टर टेप भी लगवाई जाएंगी। सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। अल सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ जाती है। आने वाले दिनों में अल सुबह में धुंध छाए जाने की संभावना रहती है। धुंध में रोडवेज बसों को आवागमन में परेशानी नहीं हो, इसके लिए डिपो कर्मचारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। जींद डिपो में लगभग 170 रोडवेज बस हैंए जिसमें किलोमीटर स्कीम की 37 बस शामिल हैं। इसमें 30 से अधिक बसों में एंटी फाग लाइट नहीं हैं। जींद से अल सुबह 20 से ज्यादा बस लंबे रूट पर चलती हैं। धुंध में ज्यादा दूर तक सड़क नहीं दिख पाती। एक बस में कम से कम 50 यात्री सफर करते हैं। कई बार सीट नहीं मिलने के कारण यात्री खड़े होकर भी सफर करते हैं। एंटी फाग सेफ्टी लाइट का प्रकाश ज्यादा दूर तक रहता है। इससे दूसरे वाहन को भी दिख जाता है। वहीं रिफ्लेक्टर वाहनों को धुंध में देखने में सहायक होते हैं। वहीं कुछ बसों में अभी प्राथमिक चिकित्सा सहायक किट में दवाइयां नहीं हैंए जिसमें दवाइयां रखी जाएंगी। वहीं यात्रियों की सुविधा के रोडवेज बसों की डीली खिड़कियों को भी ठीक किया जाएगा।
*अल सुबह निकली हैं लंबे रूटों पर बस*
जींद से अल सुबह लंबे रूटों पर बस निकलती हैं। इसमें सुबह चार बजकर 20 मिनट, सुबह पांच बजकर दस मिनट, छह बजकर 40 मिनट और सात बजकर 20 मिनट पर चंडीगढ़ के लिए बस निकलती हैं। इसके अलावा पांच बजकर दस मिनट पर दिल्ली, साढ़े पांच बजे गुरुग्राम, छह बजे दिल्ली, छह बजकर 20 मिनट पर दिल्ली, छह बजकर 50 मिनट पर मथुरा, सात बजे गुरुग्राम, पांच बजकर 40 मिनट पर पांवटा साहिब, पांच बजकर 50 मिनट पर हरिद्वार, साढ़े पांच बजे पटियाला व छह बजकर 20 मिनट पर हरिद्वार जैसे लंबे रूट पर बस निकलती हैं।
*लगवाई जाएंगी एंटी फाग लाइट*
जींद डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि अगर किसी बस में रिफ्लेक्टर नही हैं तो उनमें रिफ्लेक्टर भी लगवाई जाएंगी। रोडवेज का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके। धुंध के मौसम को देखते हुए रोडवेज बसों में एंटी फाग लाइट लगवाई जाएंगी। इसके अलावा ज्यादातर बसों में रिफ्लेक्टर भी लगे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment