अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का आरोप, देवीलाल चौक अंडरपास के दोनो तरफ बिना बैरियर लगाए पैदल यात्री भारी परेशान, जब अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तो फिर किसकी इंतजार कर रहा है रेलवे विभाग
जींद : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल ने आरोप लगाया है कि देवीलाल चौक के पास बनाए गए छोटे अंडरपास के दोनो तरफ अभी तक बैरियर न लगने से पैदल यात्री परेशान हो कर रह गए है। गोयल का कहना है कि जब इस छोटे अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तो फिर रेलवे विभाग बैरियर लगाने में किसकी इंतजार कर रहा है। रेलवे विभाग की ढील से हर रोज सैकड़ों पैदल यात्री परेशान हो रहे है। रेलवे विभाग को इन पैदल यात्रियों की परेशानी को समझना चाहिए और जल्द से जल्द अंडरपास के दोनो तरफ बैरियर लगाने चाहिए।
गोयल का कहना है कि यह अंडरपास केवल पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहनों के लिए बनाया गया था लेकिन बड़े वाहनों के प्रवेश से इसकी उपयोगिता और सुरक्षा दोनों प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने मांग की कि अंडरपास के दोनों सिरों पर मजबूत और स्थाई लोहे के बैरियर लगाए जाएं ताकि केवल निर्धारित लोग ही इस मार्ग का उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि यह मामला पूरी तरह जनहित और सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ है इसलिए रेलवे विभाग को बिना किसी देरी के आवश्यक सुधार कार्य कराते हुए बैरियर लगाने चाहिए। पैदल यात्रियों, महिलाओं और बुजुर्गों को सुरक्षित रास्ता देना रेलवे विभाग की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जब अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, तो फिर अवरोधक लगाने में रेलवे विभाग किस बात का इंतजार कर रहा है। रेलवे की इस ढिलाई से आम लोग परेशान हैं और हर दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों से इस मामले में तुरंत संज्ञान लेने की मांग की।
No comments:
Post a Comment