किसान नेता रवि आजाद ने माँगी CBI जाँच और नार्को टेस्ट, बोले: "सत्य सामने आना चाहिए"
भिवानी -किसान नेता रवि आजाद ने अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों के संदर्भ में एक साहसिक कदम उठाते हुए तत्काल और निष्पक्ष जाँच की माँग की है। उन्होंने आरोपों को 'फर्जी और निराधार' बताते हुए घोषणा की है कि सत्य को सामने लाने के लिए वह हर जाँच के लिए तैयार हैं।
*मुख्य माँगें और घोषणाएँ:*
नार्को टेस्ट की अनिवार्यता: रवि आजाद ने जाँच की पारदर्शिता और सच्चाई सुनिश्चित करने के लिए उनका (रवि आजाद का) और पीड़ित पक्ष का नार्को टेस्ट कराए जाने की माँग की है।
CBI जाँच की माँग: मामले की गंभीरता को देखते हुए, उन्होंने माँग की है कि इस पूरे प्रकरण की जाँच केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) को तुरंत सौंपी जाए।
*गिरफ्तारी पर भूख हड़ताल का ऐलान: रवि*
आजाद ने स्पष्ट किया है कि यदि उन्हें इस 'फर्जी मामले' में गिरफ्तार किया जाता है, तो वह न्याय मिलने तक जेल में और हिरासत में भी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर रहेंगे।
जनता से अपील: न्याय की लड़ाई में एकजुटता प्रदर्शित करने और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श करने हेतु 15 दिसंबर को सतगामा कन्नी के गोपालवास चबूतरे पर एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया गया है। रवि आजाद ने सभी समर्थकों और न्यायप्रिय जनता से महापंचायत में पहुँचने की अपील की है।
रवि आजाद ने कहा: "मेरे ऊपर लगे आरोपों में सच सामने आना चाहिए। इस गंभीर आरोप की निष्पक्ष जाँच के लिए मैं और पीड़ित पक्ष का नार्को टेस्ट आवश्यक है। हम इस मामले की तुरंत CBI जाँच की माँग करते हैं। न्याय सुनिश्चित हो!"
जारीकर्ता - रवि आजाद
No comments:
Post a Comment